ना ज़ेहन में शब्द हैं
ना कागज़ पर चित्र हैं
ना आवाज़ में जोश हैं
कुछ तो खोया हैं मेरा
मेरे वजूद का ना हैं कोई बसेरा ।।
-
MEDICO🩺 "SMC 21"
Writer|thinker|philosopher|
Follow me on insta @... read more
बहुत दिनों बाद आज ये दिल फिर लौटा हैं
ज़ेहन से खोए शब्दों को ये खोजने निकला हैं ।।
-
हम कल मिले थे न
तो ये मुलाकात धुंधली क्यों हैं
कही ये मुलाकात सपना तो नहीं हैं ।।
-
जिस रिश्ते में ना हो सुकून का नाम
वहां जीना हैं हराम
वर्षा, लगा दो उस हर रिश्ते पर पूर्ण विराम ।।
-
जो लोग दिल से उतरते हैं ना
दिल के करीब फिर कभी आ सकते हैं
पर
जो लोग नज़रों से उतर जाते हैं
वो जिंदगी से खत्म हो जाते हैं ।।
-
Even the chemicals gives better colour to the sample
But my life is colourless even after the presence of toxic people around ...
-
चांद की चांदनी में कुछ अलग से ख्याल
साथ में तुम और ये गुलाब लाल
यू देखकर तुम्हे लाल हुए ये गाल
चांद की चांदनी में कुछ अलग से ख्याल ।।
-
आ ले चल मुझे !!!
आ ले चल मुझे तू उन यादों में
जहां बीती हैं तेरी हर रात
मेरी यादों में ।
आ ले चल मुझे तू उन ख्याली में
जहां होती हैं आंखें नम
तेरी मेरे ख्याली में ।
आ ले चल मुझे तू उन ख्वाबों में
जहां मिलती हैं राहत
तुझे हमारी मुलाकातों में ।।
-
मुझे तुम पर हक से हक जताना हैं
पर सवाल इस बात का हैं
की इस हक पर किसी और का हक तो नहीं हैं ।।
-
कुछ वचन कड़वे पर सत्य हैं
ज़हर की घुट पर अमृत से बढ़कर हैं ।।
— % &-