जिसके अंतस् में पले,
ज़िद, गुस्सा ,अभिमान ।
उसे कौन उसके सिवा,
पहुँचाए नुकसान ।।
-
Dr Varsha Singh
(डॉ वर्षा सिंह)
35 Followers · 20 Following
नाम-डॉ वर्षा सिंह( कवयित्री, समाज सेविका, यूट्यूबर )
योग्यता- PhD(समाजशास्त्र), MPhil, BEd ... read more
योग्यता- PhD(समाजशास्त्र), MPhil, BEd ... read more
Joined 19 June 2018
14 APR AT 8:45
26 DEC 2024 AT 9:49
मत पुनरावृत्ति ग़लतियों की,
कार्य में हर बार कर।
अब सीख लेकर ग़लतियों से,
ग़लतियों पर वार कर ॥-
5 SEP 2024 AT 9:18
शिक्षक दिवस
भले दूर गुरु मुझसे
मिले विजय जब भी
करूँ याद गुरु दिल से
-
15 AUG 2024 AT 12:16
जयहिन्द
वतन परस्ती का बसे
कण कण में अहसास
धोखा दे जो देश को
बने काल का ग्रास-
21 JUN 2024 AT 7:21
योग दिवस (21 जून)
बचपन से व्यायाम का,
प्रतिदिन हो अभ्यास ।
तन मन की सब व्याधियाँ,
ले लें फिर सन्यास ।।
डरे बुढ़ापा योग से,
योग बड़ा दमदार ।
ले जाए बस योग ही,
उम्र शतक के पार ।।
-डॉ वर्षा सिंह-
16 JUN 2024 AT 15:41
👨👧👦 पापा👨👧👦
संघर्षों के सघन तिमिर में,
पापा धीर प्रकाश बने।
खोलें पंख जहाँ इच्छाएँ,
पापा वो आकाश बने।।
लगे गाँठ पर गाँठ कभी जब,
उलझन की सुलझन पापा।
हारी बाज़ी कैसे जीते,
सिखा रहे वो फ़न पापा।।-