When you read she/her in a girl's bio are you also reminded of her2-neu positive breast cancer.
Or is it just me.
-
#journeytobeadoctor
#beingahostelite
#collegestu... read more
Dear Histology
Thank you for making me hate pink and purple colours despite being a girl.
Yours truly
A medico
-
कहते हैं लोग
कि पहले
लड़कियों की दशा बड़ी दयनीय थी
चाहिए न किसी को लड़की थी
परन्तु अब बहुत बदलाव आया है
लड़के और लड़की को समान अधिकार दिलवाया है
फिर क्यों
कदम कदम पर शोषण स्त्री का हो रहा
दमन स्त्री के अधिकारों का हो रहा
क्यू स्त्री को इतने कष्ट सहने पड़ रहे
और अपराधी यूं आज़ाद घूम रहे
तब क्यों नहीं संभलते है लोग
संभल जाओ
विसंगती समाज में पनपी है
उसे हटाओ
लड़ना नहीं है उनसे
पर चेताना है
साथ चलना है
और विश्व को स्वस्थ बनाना है-
While I am preparing for my NEET PG exam, my mom makes me promise that I won't ask my kids to be a doctor.
-
The pills you take illegally, I can prescribe them to you legally. But for getting those illegal pills legally, you need to be ill at first. So if you are ill come and get your pill.
-
I don't understand what's the problem with these parasites like ascaris.
Bro, a human has ingested your eggs, that means you are in a gastrointestinal tract, then grow there only, complete your life cycle there. Why the hell do you want to visit the portal circulation, heart, lungs, bronchus, trachea and then get swallowed back again through the esophagus to reach the same tract. If you want a trip then why don't you visit Maldives.
-
आप सेवा की बात करते हैं
तो सुनिए
जिस खून को देखकर कई व्यक्ति घबराते है
कितनी बार हमारे हाथ उस खून में नहाते है
उस खून को बहने से रोकने को हम जी जान लगाते हैं
यूंही नहीं हम डॉक्टर कहलाते है
रात रात जाग कर मरीजों को संभालते है
बिन जान पहचान उनके लिए दुआएं मांगते है
जिन घावों को व्यक्ति देख भी नहीं पाते है
उन घावों को साफ कर हम उनपर मरहम लगाते है
ना हम रंग रूप देखते है
ना हम देखते है जाति
ना हम भूख प्यास से रुकते है
ना ही कोई दुर्गंध हमें रोक पाती
सेवा भाव तो बसा है हमारे ज़हन में
क्यू हमें बॉन्ड में बांधते हो
क्यू हमारे निश्छल सेवा भाव पर
मजबूरी का परदा डालते हो
-