I watch your closed eyelids as the night comes in.
Your eyes speak in silence
And I love to listen the melody they sing
You look like universe
Carrying everything earlier
And now me
-
संभल... read more
Out of all the lies taught in school,
"You cannot see anything when you close your eyes."
Is my favorite.-
"Why you call me Rose?"
She asked
"I found you between thorns"
He replied-
I see humans stepping over dry crumbled leaves.
Naked tree shuddering in pain.
A cacophony of the rustling of leaves, mourning over the loss.
Maybe sometimes a chop is all tree need, to know if it's still alive.
-
मुझे हरा कर ये वक़्त, एक दफ़ा फिर से जीत गया।
तुझ पर नज़्म लिखने का सोचा था, देख, ये महीना भी बीत गया।-
आज बोझ सीने का कुछ यू हल्का किया,
के खुद के कंधे पर सर रख खुद ही रो लिया।
-
आँखो से याद बन, आँसू सा फिसल जाऊंगा
ये जो बात-बात में शब्दो में समेट लेते हो न,
देखना एक दिन तुम्हें चंद लफ़्ज़ों में कैद कर जाऊंगा।
ये जो बिखरे जज़्बात है न दिल में,
एक दिन हर्फ़ दर हर्फ़ पन्नो पर सवार लाऊँगा,
तू मुझसे है, मुझी तक ही ये बात भी तुझको बतलाऊंगा
जो कह न सका कभी, वो सब कुछ लिख कर जताउंगा
देखना एक दिन तुम्हें चंद लफ़्ज़ों में कैद कर जाऊंगा।
-
कर दे करम की अब तो सितम की हद ही हो गई,
के अब मेरी हर दुआ उस खुदा के दर पर जा कहि खो गयी।
तूने वादे तो भुला ही दिए हैं,
इन यादो का क्या करना है, ये भी बताती जा तू
तलाश तो छोड़ ही दिया हैं,
इस एहसास का क्या करु, ये भी बताती जा तू
के अंधेरे के साथ चल रहा था, तो चलना आ ही गया
अब उजालो में कैसे चलना है, ये भी तो बताती जा तू
लबो को खामोश तो कर ही दिया है,
निगाहों को कैसे छुपाना है, ये भी बताती जा तू
इबादत बता कर तू आँखे बन्द तो करवा गया,
इन नम आँखों को अब कब खोलना है, ये भी बताती जा तू।-