Dr. Suhel Ansari   (Suhel Ansari ♥️)
883 Followers · 174 Following

read more
Joined 2 February 2020


read more
Joined 2 February 2020
26 JUN AT 14:14

मैं आयना हूँ,,

बुरा लगूं तो खुद का किरदार सुधार लेना।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


26 JUN AT 8:19

ठोकरों से गिला वो करें, जिनके पैर कमजोर हैं,,

अब मैदान-ए-जंग में हैं, तो घाव से शिकायत कैसी।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


31 MAY AT 8:03

नफ़रत गलें लगाने वालों ,
सब पर धूल उड़ाने वालों !!

कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से,
दर्पण नहीं मरा करता है।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


23 APR AT 18:28

सच जो कहा मैने तो जहर पिलाया गया मुझे मेरी ही अच्छाइयों ने बदनाम कर दिया

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


2 FEB AT 7:21

मुझे दो रंग भरने की इजाज़त मैं बनाता हूँ
जहां बनती नहीं है कोई सूरत मैं बनाता हूं

तुम्हें तो ठीक से बरबाद करना भी नहीं आता
चलो पीछे हटो अपनी ये हालत मैं बनाता हूँ

ताल्लुक में कोई रखना बनाना सीखता है
तेरे हाथों की नरमाहट सलामत मैं बनाता हूं

तेरे हिस्स में पहले अश्क से आगाज़ करना है
बकाया कर-ए-गिरया को निहायत मैं बनाता हूं

मेरी हमदम को शिकायत है कि मैं कुछ भी नहीं करता
मेरे बच्चे समझते हैं की क़िस्मत मैं बनाता हूँ

घड़ी की सूइयां तरतीब में टिक-टिक बनाती हैं
मगर ये जगने सोने की आदत मैं बनाता हूँ।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


27 NOV 2024 AT 15:17

तेरी पहचान भी ना खो जाए रफ्ता रफ्ता,,

इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


24 NOV 2024 AT 12:00

चरित्र और वस्त्र चाहे कितने भी चमकदार हो,,

देखने वाला सिर्फ दाग पर ही ध्यान देगा।।

-


23 NOV 2024 AT 9:38

जुबान और जमीर के पक्के हैं,,

लोगों की तरह हालात देखकर रंग नहीं बदलते।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


12 NOV 2024 AT 9:54

मैं थोड़े पुराने ख्यालों का हूं,,

दिखावे से ज्यादा निभाना पसंद है मुझे।।

-


2 NOV 2024 AT 14:07

मिल ही जाएगा कभी दिल को यक़ीं रहता है,
वो इसी शहर की गलियों में कहीं रहता है,,

इक ज़माना था कि सब एक जगह रहते थे,,
और अब कोई कहीं कोई कहीं रहता है।।

#सुहेल_अंसारी ❤️

-


Fetching Dr. Suhel Ansari Quotes