𝘼𝙙𝙙𝙞𝙘𝙩𝙚𝙙 𝙪𝙥𝙩𝙤 𝙝𝙚�... read more
मुझे दो रंग भरने की इजाज़त मैं बनाता हूँ
जहां बनती नहीं है कोई सूरत मैं बनाता हूं
तुम्हें तो ठीक से बरबाद करना भी नहीं आता
चलो पीछे हटो अपनी ये हालत मैं बनाता हूँ
ताल्लुक में कोई रखना बनाना सीखता है
तेरे हाथों की नरमाहट सलामत मैं बनाता हूं
तेरे हिस्स में पहले अश्क से आगाज़ करना है
बकाया कर-ए-गिरया को निहायत मैं बनाता हूं
मेरी हमदम को शिकायत है कि मैं कुछ भी नहीं करता
मेरे बच्चे समझते हैं की क़िस्मत मैं बनाता हूँ
घड़ी की सूइयां तरतीब में टिक-टिक बनाती हैं
मगर ये जगने सोने की आदत मैं बनाता हूँ।।
#सुहेल_अंसारी ❤️-
चरित्र और वस्त्र चाहे कितने भी चमकदार हो,,
देखने वाला सिर्फ दाग पर ही ध्यान देगा।।
-
मैं थोड़े पुराने ख्यालों का हूं,,
दिखावे से ज्यादा निभाना पसंद है मुझे।।-
मिल ही जाएगा कभी दिल को यक़ीं रहता है,
वो इसी शहर की गलियों में कहीं रहता है,,
इक ज़माना था कि सब एक जगह रहते थे,,
और अब कोई कहीं कोई कहीं रहता है।।
#सुहेल_अंसारी ❤️-
तबाही की दहलीज पर आ खड़े हैं
मत पूछो की ये मंजर क्या है,
बाहर से अच्छे लगते है जरूर मगर
मत पूछो के मेरे अंदर क्या है,,
निकलते नहीं बूंद भर आंसू भी अब,
मेरी आंखों से ज्यादा बंजर क्या है,,
और टूटे हुए सपनों का दर्द कितना
गहरा है, मत नापो के ये समंदर क्या है।।
#सुहेल_अंसारी ❤️-
सोचता हूँ मैं भी जलूं दीपक की तरह आदमी होने के एहसास तो ज़िंदा रहे।।
-