हम नही थे जिंदगी में कुच,
सब कुच आपसे ही सीखा है,
हम जो है आज इस मुकाम पर,
बस आपकी दुआ से हो पाया है।।
Happy Guru pournima!!
From : Dr Shiva Shayar-
हो पूरी आपके दिल की हर ख्वाहिश,
इस ईद के शुभ अवसर पर,
सजदे मे आप जो मांगे सर झुका कर,
ख़ुदा दे दे आपको बस आपकी एक दुआँ पर!!
Eid ~ Mubarak to you and your family!!
From Dr Shiva Shayar-
In a world full of stars...
U r my moon..
In a world full of darkness..
U r my sunshine..
In a world full of temporary things..
Will you be my FOREVER & ALWAYS..-
जिंदगी मे कभी मैंने खुद को पीछे खींचा ही नहीं है,
क्यू की नदियों से सिखा है मैंने,
जिंदगी का सलीखा,
बस आगे बढ़ना आगे बढ़ना और आगे बढ़ना !!-
तेरी दोस्ती ही मेरी शान है
तुझपर ही मेरी हर चीज कुर्बान है,
तु है तो मेरी दुनिया कितनी हसीन है,
जो तु नहीं तो कुच भी नहीं है !!
Happy friendship day-
तेरी दोस्ती ही मेरी शान है
तुझपर ही मेरी हर चीज कुर्बान है,
तु है तो मेरी दुनिया कितनी हसीन है,
जो तु नहीं तो कुच भी नहीं है !!
Happy friendship day-
तेरे अल्फ़ाज़ों को पढ़ने वाले तो बोहत है
शायर,
कमी तो उनकी है जो उसे मेहसूस कर पाए !!-
दुनिया
कमिया लोग तभी निकालते है,
जब आपमें खुभिया हो !!!!
लोग आपको पीछे तभी खींचते है,
जब आप उनसे आगे हो !!!!!
कोई भी काम करना हो तो बड़ा कर शायर,
उसे छोटा दिखाने लोग है !!!
तु बस चिंगारी तो बन,
आग लगाने दुनिया है !!!-
Live in present !!
कल की तलाश मे,
आज को ज़ाया ना कर शायर,
मैंने ज़िन्दगी की कही खूबसूरत शामें,
बस कल की परवाह मे गुज़ार दी !!!!-