Dr. Shailendra Sharma (शोभांश)   (स्याही की बूँदें)
799 Followers · 295 Following

read more
Joined 7 November 2017


read more
Joined 7 November 2017

जिन्हें खो चुके हैं हम
अपनी तक़दीरों में
अब उनसे मिला करते हैं
बस तस्वीरों में।


डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ~ शोभांश

-



Hey DAD,
I know, if you were here today, you would've been old till now, your hair would've gained a silver tinge, your face would have the marks of being mature for long enough, your eyes would need another pair of lenses to see what's hidden beneath the mask of this so-called friendly world, your writings might have been limited to your signatory credentials, you would speak more of how can I do good to my life rather than yours, you could have kept the bond of the family way much better than it is, but dad...most importantly..no matter how you would have been...at least I would have had a hand to pat my shoulder whenever I did good, or there would've been you to hold me when
I suffered a fall. After you... I have seen a lot
but I wish I could have had the fate to live life
by your side...
MISS YOU & LOVE YOU DAD.
HAPPY FATHER'S DAY.

Shailendra Sharma ~ Shobhansh

-



सारा हफ्ता किश्तें संभालने में निकल जाता है
और इतवार रिश्ते संभालने में निकल जाता है


आखिर अपने लिए कोई जिए तो जिए कब?


डॉ. शैलेन्द्र शर्मा - शोभांश

-



यूँ तो कहने को एक घर भी है हमारा
पर सीने में अजब सा बंजारापन है।

शैलेन्द्र शर्मा

-



खुद को, खुद से, खुद ही कर लिया है दूर हमने
ज़हन से मिटा डाला है मोहब्बत का वो फितूर हमने

अब कोई राब्ता नहीं हमारा, तुम्हारी यादों से भी
तुमसे जुड़े हर रिश्ते को कर दिया न-मंज़ूर हमने।


डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ~ शोभांश

-



एक दिन कुछ लोग बस यूँ ही चले जाते हैं
पीछे कभी न मिटने वाली यादें छोड़ जाते हैं

जो रह जाते हैं बाद उनके वो कुछ नहीं कर पाते हैं
बस दिल मे लिए एक टीस सारी उम्र बिताते हैं

एक दिन कुछ लोग बस यूँ ही चले जाते हैं।


डॉ. शैलेन्द्र शर्मा - शोभांश

-



#फ़लसफ़ा_ ज़िन्दगी_का



नज़र की जगह लगाईएगा नज़रिए का चश्मा आँखों पर
तो आपका दायरा-ए-बीनाई महदूद हो के रह जाएगा।




डॉ. शैलेन्द्र शर्मा (शोभांश)
- स्याही की बूँदें

-



उसका मेरे दिल में होना
ये भी तो इक इनायत है।

शैलेन्द्र शर्मा - स्याही की बूँदें

-



इक मुद्दत से लिक्खा नहीं कोई भी मिसरा हमने
न जाने कितने दर्द दिल में दफ्न हो के रह गए।


डॉ. शैलेन्द्र शर्मा - शोभांश

-



तेरी उंगली पर जब से आया
वो एक पत्थर भी हीरा हो गया

बस उसी दिन से मेरा ये दिल
हमेशा के लिए तेरा हो गया।


शैलेन्द्र शर्मा
(शोभांश)

-


Fetching Dr. Shailendra Sharma (शोभांश) Quotes