एक दिन कुछ लोग बस यूँ ही चले जाते हैं
पीछे कभी न मिटने वाली यादें छोड़ जाते हैं
जो रह जाते हैं बाद उनके वो कुछ नहीं कर पाते हैं
बस दिल मे लिए एक टीस सारी उम्र बिताते हैं
एक दिन कुछ लोग बस यूँ ही चले जाते हैं।
डॉ. शैलेन्द्र शर्मा - शोभांश-
कि जैसे जीता हूँ मैं इक और जिंदगी इन पन्नों में रह क... read more
#फ़लसफ़ा_ ज़िन्दगी_का
नज़र की जगह लगाईएगा नज़रिए का चश्मा आँखों पर
तो आपका दायरा-ए-बीनाई महदूद हो के रह जाएगा।
डॉ. शैलेन्द्र शर्मा (शोभांश)
- स्याही की बूँदें-
उसका मेरे दिल में होना
ये भी तो इक इनायत है।
शैलेन्द्र शर्मा - स्याही की बूँदें-
इक मुद्दत से लिक्खा नहीं कोई भी मिसरा हमने
न जाने कितने दर्द दिल में दफ्न हो के रह गए।
डॉ. शैलेन्द्र शर्मा - शोभांश-
तेरी उंगली पर जब से आया
वो एक पत्थर भी हीरा हो गया
बस उसी दिन से मेरा ये दिल
हमेशा के लिए तेरा हो गया।
शैलेन्द्र शर्मा
(शोभांश)-
Living it the way life wants them to.
Dr. Shailendra Sharma
(Shobhansh)-
जोड़ तो लिया था
उसने बहुत सा धन
ज़िंदगी में लेकिन
जब जलाया गया उसे
तो बस चन्द काग़ज़
के टुकड़े ही काम आए।
डॉ. शैलेन्द्र शर्मा - शोभांश-
... like
Doubting the power of light within you
Dr. Shailendra Sharma
(Shobhansh)-
Monday
It's the beginning of the planning to enjoy the weekend.
Shailendra Sharma
(Shobhansh)-
______________________________________
When i look deep in your eyes
I see a glitter...tell me, is that love ?
When you smile effortlessly
Your lips shimmer... tell me, is that love ?
When i hold your hand to bring you close, you shiver tell me, is that love ?
When i hug you tight, my heart beats much quicker, tell me... is that love ?
Dr. Shailendra Sharma
(Shobhansh)-