छूट जाती है ख्वाहिशें मंजिल को पाने में,
जब मंजिल साथ खड़ी होगी ,
तो ख्वाहिश भी पूरी होगी ,
यकीन है खुद पर अब और ना देरी होगी ।।-
~Instagram I'd - ink_and_fable09
~Achaa lagta hai alfaazo ko Yuu Jazbaato ... read more
ज्यादा कुछ नहीं,
इस भागदौड़ की जिंदगी से दूर ,
बस एक सुकून का वक्त ,
वो कुदरती नजारे ,
अपनों का साथ ,
और एक पल जो सिर्फ खुदका हो !!!-
ये जो लोग कहते हैं-
सब्र रख सब ठीक हो जाएगा,
असल में वह अंदर से बहुत
घबराए हुए होते हैं ।।-
खुद का अच्छा सोचते हो,
तो दूसरों का भी अच्छा सोचो,
क्योंकि भगवान भी तुम्हें वही देगा,
जो तुम दूसरों के लिए सोचते हो ।।-
"Parents are Epitome of
Sacrifice and Happiness,
Spend your Precious time with them".-
"Anger is a powerful weapon which can easily ruin any relation".
-
"Inner peace matters a lot
for a healthy life ,
it gives strength
to live a better life".-
"The beauty of life is
to spread beautiful colours
with your close ones
and try to feel the
whole moment around you
which makes you happy".-
गम को जो मुस्कुराहट में बदल दे वो मां है,
सख्त रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा जो दे वो मां है,
दुख लेकर बदले में खुशियां जो दे वो मां है,
जिसके कंगन और पायल में लोरी हो वो मां है,
जिसके गोद में स्वर्ग का एहसास हो वो मां है,
मां के लिए और क्या कहूं ?
जिसे दुनिया कहो वो मां है।।
-
इंसान का रुतबा उसके कहे अल्फाज बता देते हैं,
दिखावे के दौर में इंसान की असलियत बता देते हैं ।।-