Dr.Rashmi Kumar   (drrashmikumar)
827 Followers · 130 Following

read more
Joined 18 April 2017


read more
Joined 18 April 2017
9 OCT AT 9:19

अफ़साने अभी बाकी हैं,
कभी स्याही गहरी लगे,
रात ज़रूर बीतेगी, लाजिम है,
मनोबल अपना बनाए राखिये,
सपनों की उड़ान अभी बाकी है।

-


5 OCT AT 10:17

इश्क
होता है, इक बार , बिन बुलाए,
और,
रहता है, ता-उम्र, चाहे, न चाहे ।

-


4 OCT AT 14:18

यादों की गलियों में,
करार नहीं मिलता कहीं,
मन को, अठखेलियों में,
न जाने किस जहान में, कब,
फिर मिलेंगी अपनी धड़कनों से।

-


4 OCT AT 14:05

कि आपका 'दिल' जान ले,
मुस्कुराकर यकीन कर ले,
कि,
आप खुद मोहब्बत थे,
मोहब्बत हैं,
और मोहब्बत रहेंगे !

-


3 OCT AT 18:57

की कोशिश।
न भुला सकी तुम्हें,
मेरी जान,
तो तुमको खुद में
समा लिया है।
देखो!
कुदरत भी हैरान है!
और मौत भी परेशान है।

-


3 OCT AT 11:45

to hold on tight to the beautiful things you still have.
And gently try to let go of the clawing pain.
Capture your 'Rainbow' !

-


1 OCT AT 13:53

उड़ी चली जाती हूँ मैं,
ख्वाब मुकम्मल हों ना हों,
ज़िंदगी जिये चली जाती हूँ मै!

-


1 OCT AT 13:43

a 'garba' dancer.
With glittering zest,
a nip in the festive air,
and a cheer for the coming year!

-


30 SEP AT 9:10

1 -- that you can do it !!

2--- Don't worry, everything will be fine.

-


29 SEP AT 17:25

आज भी दिल में टिमटिमाता इक दिया,
यादों की आंधियों से भी न बुझता ये दिया।
ज़िंदगी के अंधेरों को चीरता हुआ ये दिया,
जीने की राह दिखाता ये दिया.....

-


Fetching Dr.Rashmi Kumar Quotes