Dr. Prakrati   (©Prakrati.iti)
854 Followers · 236 Following

read more
Joined 13 May 2017


read more
Joined 13 May 2017
8 JAN AT 23:36

मौन एक ध्यान है।

ध्यान करना नहीं आता तो मौन धारण कर लो कुछ देर। स्वयं ध्यान की स्थिति में पहुंच जाओगे। विचार स्वतः आने लगेंगे। हर स्थिति परिस्थिति को बेहतर समझ पाओगे। अंतर्मन को सुन पाओगे। जिन उत्तरों को तुम गूगल पर ढूंढ रहे हो, कुछ समय एकांत में मौन रहकर गुजरोगे तो सारे उत्तर स्वतः पाओगे।

-


23 NOV 2024 AT 23:30

I wonder where you are...

Are you lost in a trail of thoughts just like me?
Did your fears grasp you more than your hopes today?

-


23 NOV 2024 AT 23:25

I want to share all my joys and pains with you, but then, I wait. I wait for our moment of closeness to be able to share so many things with you without any hesitation and fear.

-


23 OCT 2024 AT 12:42

The stress of end results reduce
the intensity of efforts.

-


23 OCT 2024 AT 12:38

The stress of end results spoils the beauty of
the journey of life.

-


23 OCT 2024 AT 12:35

The stress of end results makes you
an underperformer.

-


23 OCT 2024 AT 12:32

The stress of end results spoils the beauty of the journey
and reduce the intensity of efforts.

-


1 OCT 2024 AT 22:42

कहने थे
पर अनकहे से
रह गए
क्यूंकि तुम्हारे पास
वार्ता के लिए
समय नहीं

-


1 OCT 2024 AT 22:40

अनकहे रह जाते हैं
ये सोचकर
कि तुम्हारे पास
मुझे सुनने का
समय नहीं...

-


1 OCT 2024 AT 22:35

वो जिसको प्रेम समझ बैठी
वो किसी और के पिया निकले
स्वप्न सारे जो देखे थे
वो अश्रु अश्रु हुए

भावनाएं उसकी समंदर सी
वो पल भर में सिमट सी गईं
बातें जो आगे बढ़नी थीं
वो दोस्ती तक निपट गईं

एक अधूरा सा स्वप्न लिए
आंखों में अश्रु लिए
वो कभी कभी सोचती है
क्यों वो उसकी पत्नी नही
केवल दोस्त है
क्यूं भगवान ने उसको
केवल दोस्ती तक रखा
और पत्नी होने का दर्जा
किसी और खुशनसीब को दे दिया

-


Fetching Dr. Prakrati Quotes