आज तुमने उसका वो ख्वाब भी सुला दिया,
कभी किसी ने तुम्हारे साथ जीने के लिए जो कभी देखा था।।।।-
रहता है दिल मे दर्द कोई पुराना, पर फिर भी दिल कोई नई राहत बुन लेता है ।।।।
-
मधुमेह ने अपना डर, लोगों में कुछ इस कदर भर दिया...
कि, लोगों ने मीठा खाने के साथ साथ, मीठा बोलना भी छोड़ दिया....-
उन अंधेरों में ठोकरें खाने वाला भी...
लौटकर घरको वापस आएगा....-
इसी वजह से मेरी हर खुशियां, ज़मी पे लोट रही हैं...
इसी कारण से मेरे सीने में हरदम एक गहरी चोट रही है....-
दिल जो आजाये किसी पे, तो इसकी सज़ा क्या है...
इस मीठे से दर्द से लड़ने की, आखिर रज़ा क्या है....-
जब दिल में दर्द हो तो दवा क्या है...
सोचता हूँ कि, इस बीमारी की वजह क्या है....-
जो तुम न होते मेरी ज़िंदगी में, ये मेरी ज़िंदगी ही बेकाम होती...
कैसे समझाएं तुम्हें अये दिलनशीं, हर पल हर घड़ी, खुदपर इल्ज़ाम सी होती....-
Bhar Jaayenge Sab Zakham Tere, Yeh Wqt Sbka Raqeeb Hai...
Kisi Ko Paa Liya Tune, To Kisi Ko Kho Dia...
Sab Apna Apna Naseeb Hai.....-