तू दे तो धन्यवाद तेरा,
ना दे तो मलाल नहीं।
मां तेरे फैसले कमाल हैं,
उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं।-
ना मीरा सी जोगन मैं, ना प्रेम राधा सा
मैं खुद में ही पूरा हूँ, ना मुझमे कोई आ... read more
कैसे माफ कर दूं किसी को?
सुना है प्यार में मिलावट होती है,
पर, नफरत में नहीं।-
जरूरी नहीं की चिरागों से ही रौशनी हो,
घर को रौशन करने के लिए, इस
सोच का जलना ही काफी है।-
दर्द को छुपाना क्या सिख लिया मैंने,
सबको लगता है मुझे तकलीफ नहीं होती।
यूं तो मैं भी सरेआम रख दूं, दास्तान अपनी
लेकिन जीते जी कांधा नसीब नहीं होती।-
दहेज अब
प्रतिष्ठा का प्रशन बन गया है,
ना मिले तो लड़के की,
काबिलियत पर प्रशन उठते हैं,
ज्यादा मिले तो लड़की के चरित्र पर।-
कामयाबी की बहुत चाह है मुझे!
सुना है,
कामयाबी से अपनों का अपनापन भी खरीद सकते हैं।-
The best way to live happy is :
- by staying in someone's heart❤️, or
- by staying in someone's prayer 🙏
-
क्या फर्क पड़ता है मैं कौन हूं,
जिसको जरूरत होगी, उसके लिए दोस्त हूं
मैं मुशिकल में हूं, तो दुनिया के लिए अंजान हूं।-
आ गया कारवां कि अभी खुश हूं दोस्तों,
कुछ कांटों का सफर तय किया है अकेले,
इस गुलिस्तां को पाने के लिए।-