लिखूं तो में आज भी
पर तेरे जवाब बिना
मेरा लिखा भी आधूरा लगता है-
My nature is not normal human being.
Has no friends,Have Friend in them.
My pr... read more
Real word
""""""""The pain""""""""""""
"" """
" ""
" ""
" ""
" ""
" ""
" "
"
-
दर्द किसी को बताया नहीं जाता।
दर्द किसी को बताया नहीं जाता।।
क्युकी दर्द होने वाले को ही पता है ।
कि कितना है दर्द ।।-
आज एक और दिन बीत गया बग़ैर उस के,
जिस के होते हुए जमाने थे मेरे।।-
लिख पाता में भी मां के लिए
अगर आज भी थोड़ा समय होता।
पर आज का समय मां के लिखने के, लिए नहीं मां के लिए था।।
-
ख्वाब ही तो है जनाब,
देख लेने दीजिए ।
जिंदगी का क्या भरोसा,
की किस को ख्वाब बना दे।।-
तू जिस दिन मेरी कीमत पहचान जाएगा
उस दिन तू भी मेरे पास आने से पहले हिचकिचाएंगा-
लोगो की पहचान होती नाम से है।
लेकिन पहचाना चेहरे से जाता है
The people Identity is by name.
but identified from the face-
क्या लिखूं में
ख़ुशी जो मिलती है।
बेजुवां को निदान देने पर
कैसे बयां करू ,
जब उसकी राहत में
आराम मुझे आए।
बेजुबा की जुबां बनने मे
जज़्बात मुझे आया
Proud to be I am vet.-