Dr. Madhu Dutt Sharma  
458 Followers · 135 Following

my first quote 8Dec.2017
Joined 7 December 2017


my first quote 8Dec.2017
Joined 7 December 2017
20 JAN 2023 AT 10:30

गहने जेवर इज़्जत दौलत...
सलामत हैं.... दरो-दीवारें
फ़िर...
चोरी क्या गया???
कि कंगाल हो गये हम.....
मेरी मुहब्बत.....
मेरे इश्क को चुरा ले गया कोई.... ।

-


17 JAN 2023 AT 9:14

लौट तो आये तुम.......मगर मिले नहीं मुझे......
जलने लगे वो दीये....... तेरे जाने पे जो बुझे.....
उम्मीद का सूरज दिखा है दरख्तों पे कहीं.......
ये सच है या कहीं तेरी वापसी का भरम तो नहीं
जाने से पहले उसके पहलू में .....
भुला दिया था तुमने मुझे.....
लौट आने पे मैं ही मिलूँ ये ज़रूरी तो नहीं.....।

-


26 SEP 2022 AT 10:08

माँ के आगे करबद्ध हो ,
सर्वमंगल की कामना कर।
हो जाएगीं सब आस पूरी।
विश्वास ये तू ध्यान में धर
अपने भीतर के अंधेरों को,
भक्ति की शक्ति से दूर कर।
आराधना कर साधना कर,
माँ से विनम्र प्रार्थना कर।

Dr. Madhu dutt sharma


-


8 MAY 2022 AT 0:12

मिट्टी में मिल जाएगा.........
दौलत शौहरत नाम बड़ा सा
कुछ भी साथ न जाएगा.......
मुट्ठी बांध के आया जग में
खाली हाथों जाएगा,...........l

-


30 JAN 2022 AT 9:03

Ik aag 🔥ka dariya hai ,
Doob 🌊🏊ke jana hai😜
So.......
It's better to don't go. 😊😊

— % &

-


29 JAN 2022 AT 9:25

मेरे साँवरे.....
तेरी रहमतों की बारिश कुछ इस तरह हो जाए
मैं बैठूँ तेरे पहलू में मेरी रूह को सुकूँ आ जाए....। — % &

-


29 JAN 2022 AT 8:59

फिर भी हो कहीं गुम .....
— % &

-


24 JAN 2022 AT 8:34

जागते सपनों का
सबसे आखिरी पड़ाव ।

-


13 FEB 2018 AT 9:04

शिव ही करुणा हैं शिव करुणानिधान भी,
शिव ही काल हैं शिव देहों में प्राण भी,
शिव ही भक्ति हैं शिव भक्ति का ज्ञान भी, शिव ही कोमल हैं शिव सर्वशक्तिमान भी,
शिव ही समाधि हैं शिव नटराज भी,
शिव ही संपूर्ण हैं शिव अर्धनारिश्वर भी,
शिव ही अंत हैं शिव आरंभ भी,
शिव ही देव हैं शिव देवों में आराध्य भी,
एसे देवादिदेव महादेव को ,
बारंबार प्रणाम है ...
Madhu dutt sharma

-


26 OCT 2021 AT 12:25

हे राधे!
ये जगत् सारा हो गया था
तेरे आधीन..... ,
केशों को तेरे सँवारा था
केशव ने जिस दिन....,
मोहन को मोहने वाला था
इक तेरा ही नाम
हो गये मोहन भी
उसी दिन से राधेश्याम.....।

-


Fetching Dr. Madhu Dutt Sharma Quotes