You are correct
मेरे दिल मे तो मोहब्बत का आगाज़ है,
मेरे तो बात करने का क्या अंदाज़ है,
जब तक इश्क को ठोकर नही लगती,
उससे पहले कहते हैं लोग, हमें अपनी मोहब्बत पर बड़ा नाज़ है।-
तुम से भी कोई शिकायत ना रही।
I'm here to learn. And what you have taught me is not to avoid love as long as possible.
-
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको-
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।-
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
-
#Happpy friendship Day
अकेली राहों में चलते चलते कुछ दोस्त अनजाने मिल गए ,
कुछ परिचित कुछ पुराने कुछ मनचले से दीवाने मिल गए,
छोड़ गई दुनिया सारी जीवन की उफनती मझधार में ...
वो जिन्हे कहती थी दुनिया आवारा ...
जीवन के हर मोड़ पर साथ देने वाले मेरे दोस्त
बड़े सयाने मिल गए ll
-
आह जालिम ने तीर मारा दिल निशाना हो गया !
एक यार मेरा था वह भी बेगाना हो गया !!-
रूहें मजार पर यह मिश्रा खुदाएंगे !
मर जाएंगे पर दिल ना किसी से लगाएंगे !!-
हम चुपके से गुज़ार देंगे जिंदगी तेरे नाम !!!
लोगों को फिर बताएंगे प्यार ऐसे भी होता है ज़िन्दगी में !!!-