नया साल मुबारक हो
نیا سال مبارک ہو
Happy new year
-
हम इसलिए नहीं लड़ते कि हम हिन्दू या मुसलमान हैं
हम इसलिए हिन्दू या मुसलमान हैं
क्यूँकी हमें लड़ना है-
ज़ालिम चाहे जितना भी ताकतवर क्यों न हो जाए वह अपने अहंकार के बल पर परमात्मा को अपने पक्ष में नहीं कर सकता।
और जिसके पक्ष में परमात्मा नहीं
आज नहीं तो कल उसकी तबाही तय है।-
आपकी पढ़ाई का नतीजा अगर अपने अपनों की भलाई नहीं तो यह पढ़ाई पढ़ाई नहीं किसी सहरा में रेत की खुदाई है।
-
जब लगे करने को कुछ नहीं
पढ़ो
जब लगे पढ़ने को कुछ नहीं
लिखो
तुम्हारा लिखा याक़ीनन पढ़ने योग्य होगा
-
आप धरती को स्वर्ग बनाने की चेष्टा करें
स्वर्ग आपको अपना बनाने की साजिशें करेगा।-
आपको आपकी माँ की कसम
अगर आपको अपने बच्चों से, अपने परिवार से, अपने देश और अपनी सेना से सचमुच प्यार है
तो खुदा के वास्ते टीवी देखना बन्द कीजिये
यह आपको हैवान बनाकर छोड़ेगा
🙏-
जनतन्त्र में
जन गण मन ही
अधिनायक व भाग्यविधाता बना रहे
इसी पवित्र कामना के साथ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-