कि बहुत मासूम से है लोग
दिल की बात नहीं समझते
जाने किस दिन में खोए हुए रहते है
मेरी कोई रात नहीं समझते
और haaaa.....hmmmmm....
sahi baat hai.....तो कहते है
अल्फाज़ समझ लेते है
जज्बात नहीं समझते।।-
Tumse pyar pane ki umeed nhi rhi ab muje,
Bas bate roj hoti rhe
Utna hi kafi hai....-
महोब्बत करने से पहले पैसे कमा लेना,
वर्ना आपकी महोब्बत कोई पैसे वाला खरीद लेगा।।।।😄😊😊😄-
जब आप किसी की जिंदगी में बैंडेज बनते हो
तो इतना याद रखना कि,
घाव भर जाने के बाद
लोग उसे कचड़े में फेक देते है।।-
लखनऊ क्या चले गए ,
कभी कानपुर भी आइए।
बहुत खा लिए टुंडे कबाब,
कभी ठग्गू के लड्डू भी खाइए जनाब।
तहजीब का शहर देख लिया हो तो,
कभी फुर्सत में भौकाल का शहर भी देखिए जनाब।
बहुत सुन लिए अंग्रजी गाने,
कभी रेडियो सिटी पे @rjragav के भी गाने सुनिए जनाब।।-
अब मै बदल गया हूं,
हा अब मै बदल गया हूं,
तुम दो कदम मेरे तरफ बढ़ाओगी,
मै चार कदम पीछे चला जाऊंगा,
तुम मिलने का समय दोगी,
मै दूरियां बढ़ाता जाऊंगा,
हा अगर गलती से मिल भी गए,
तो मै तुमने नजने चुराऊंगा,
तुम दो कदम मेरे तरफ बढ़ाओगी,
मै चार कदम पीछे चला जाऊंगा।।।-
इस दुनिया की चार दीवारों में
हर कोई दो चार दिन का महमान है,
बस फर्क इतना है कि
कोई मशहूर है,
कोई गुमनाम है।।।-
kai baar ye soch kr
dil mera ro deta hai ki
muje aisa kya paana tha
jo maine khud ko bhi kho diya..-