How to live peacefully
How to cry silently
How to give happily
How to stay lonely
How to die calmly
Every lesson of life
Trees taught me
-
अगर है मुहब्बत
तो समझ आ ही जाती है
जता-जता कर कुछ नहीं होता
ख़ामोशी भी बता जाती है
कद्र और परवाह
बिन बताए ही करी जाती हैं
दिखावे से तो सिर्फ़
छल की ही बू आती है ।
-
मेरा सवाल रह गया
सबको अपने जवाब मिले
मैं बेज़वाब रह गया
सबर मैंने इतना किया
मैं बेज़ुबान रह गया
किससे कहता अपनी व्यथा
कौन सुनता मेरी कथा
मैं चुप लगा कर रह गया......!-
जज़्बात अपने संभाल कर रखिए
यूँ ही इधर-उधर मत फेंकते फिरिए
सभी कदर नहीं करते जज़्बातों की
अपनी बात बस अपने तक रखिए ।।-
Be prepared for facing every worst thing in life. Don’t aspect any sympathy and feelings for you from anyone. Just do and forget.
-
हर दिन नई कहानी है
हर दिन नई जवानी है
हर दिन एक लड़ाई है
कहीं जीत कहीं रुसवाई है ।-
बात बात पर दिल मत तोड़ो
बात बात पर रूठ न जाओ
बात बात पर हँस दिया करो
बात बात पर बात को समझो
बात न हो तो रह क्या जाता
औंधे मुँह पड़ कर सो जाओ
उदासी ओढ़ कर रह जाओ
बातें करो,हँसो मुस्कुराओ
ख़ुद अपनी भी हँसी उड़ाओ
बात बात पर खिलखिलाओ
बातों बातों में समय है कटता
आपस में अपनापन बड़ता
बातों की बैठक तो जमाओ
बातों के रसगुल्ले खाओ
बात ही बात में बात बढ़ाओ
बात बात में ख़ुश हो जाओ ।
-
ज़ज्बा तो बहुत था पर विश्वास न था अपने आप पर
ख़ुदा की रहमत थी कि विश्वास भी पनप गया हौले-हौले
हौसला ऐसा बढ़ा कि विश्वास अडिग हो गया
वक़्त के थपेड़ों से लड़ने का माद्दा बन गया
नामुमकिन जो लगा वो मुमकिन हो गया
ज़ज्बा जो एक बार बना पत्थर की लकीर हो गया ।-
To be prepared to hurt yourself
Man is a selfish creature of God
It can not love anyone selflessly
This is natural fact not rare
So don’t hurt when feel cheated
Even you can not love anyone selflessly
Can adjust…..can compromise
But can not love…..
-
तारों भरी रात
चमक रहा चाँद
खुला हुआ आसमान
नीचे फैला मैदान
मैं मेरे साथ
सुकून का एहसास
जीने के चार पल
सदा रहें साथ ….
-