Dr. Faisal Qureshi   (Dr. Faisal Qureshi)
66 Followers · 73 Following

Joined 13 October 2018


Joined 13 October 2018
14 FEB 2022 AT 9:57

भिगोकर खून में वर्दी अपनी कहानी दे गए ,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए ,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहाँ हम तुम,
वहाँ पुलवामा में सैनिक अपनी जवानी दे गए..।
नमन वीर जवानो नमन !!

-


15 NOV 2021 AT 7:36

जहाँ प्यार में आपकी बात का मान ना हो अनजान
वहाँ वह प्यार नहीं बस एक आकर्षण हैं।

-


13 MAY 2021 AT 22:02

May Allah accept our sacrifice, forgive our sins and relieve us from the pandemic that has seized us. We pray that the spirit of the sacrifice makes us stronger, morally and spiritually for the year ahead. Aameen
Eid Mubarak
SPC Digital Classes

-


7 MAY 2021 AT 23:52

कितना डरावना होता हैं अनजान
“ हैं “ का “ था “ हो जाना ।

-


5 MAY 2021 AT 21:26

ख़त के छोटे से तराशे में नहीं आएँगे
ग़म ज़्यादा हैं लिफ़ाफ़े में नहीं आएँगे
उसकी कुछ ख़ैर-ख़बर हो तो बताओ अनजान
हम किसी और के दिलासे में नहीं आएँगे
मुख़्तसर वक़्त में ये बत नहीं हो सक़ती
दर्द इतने हैं ख़ुलासे में नहीं आएँगे
हम ना मजनूं , ना फ़रहाद के कुछ लगते हैं
हम किसी दश्त-ए-तमाशे में नहीं आएँगे
जिस तरह आप ने बीमार से रुख़सत ली हैं अनजान
साफ़ लगता हैं जनाज़े में नहीं आएँगे ।

-


4 MAY 2021 AT 16:36

कोई उसको जा कर कहें कि उसकी बहुत याद आती हैं अनजान
और उसे यह भी कहेना के हम रो पड़ते हैं ।

-


3 MAY 2021 AT 23:05

गुज़र रही हैं ज़िन्दगी कुछ ऐसे मुक़ाम से
अपने ही दूर हों रहे हैं ज़रा से ज़ुकाम से ।

-


30 APR 2021 AT 23:58

मैं अक्सर दिल में ऐसा सोचता हूँ।

-


30 APR 2021 AT 23:44

हालात बता रहे हैं अनजान कि
मौत जवानी में होगी।।

-


2 MAR 2021 AT 22:34

एक भी काम की न निकली अनजान
बेवजह हाथ भरा पड़ा हैं बेमतलब की लकीरों से ।।

-


Fetching Dr. Faisal Qureshi Quotes