Dr Dinesh Verma   (दिनु दहलवी)
699 Followers · 1.3k Following

read more
Joined 2 March 2019


read more
Joined 2 March 2019
30 APR AT 22:45

कहानी जिंदगी की यूं तो दिलकश है मगर 'दहलवी'
सफ़ाँ ये खिदमत-ए-पिदर का फिर दोहराया न जाएगा,

-


18 APR AT 6:39

यूं भी न ठहर ऐ नादाँ दिल तू अभी परेशां न हो,
मुमकिन नहीं यहां किसी ग़म-ऐ-शाम की सुबह न हो,

-


19 FEB AT 4:46

सो जाती है तू जब भी तुझे दास्तां सुनाता हूं,
बड़ी बे-रहम है जिंदगी पर रोज़ तुझे उठाता हूं,

-


15 FEB AT 4:41

अब दूर से ही इस मय का सरूर होने लगा,
बड़ा पुराना हो गया दिल में रखा तेरा इश्क़

-


14 FEB AT 23:39

छोड़ दी अब कश्ती इन तूफानों के सहारे,
या तो अब ख़ुदा मिले या सुपर्द -ए -ख़ाक़,

-


12 FEB AT 4:46

कहीं इमां ख़राब न करदे विलायती हवा ये सरसरी,
बच कर ही रहना बड़ी बाशमाश होती है ये फ़रवरी,

-


11 FEB AT 12:39

जिस घर माता पिता को, बेटों की झप्पियां।
और बेटियों की मीठी पप्पियाँ मिलती है।

उस घर हर दिन प्रभु प्रेम बरसता है।

-


10 FEB AT 12:39

तेरे वादों पर जी रहे है तेरे वादे पर ही फ़न्हा होंगे,
यूं आसाँ न होती जिंदगी जो तेरा ऐतबार न होता,

हमारा तो हर दिन वादा दिवस है

-


23 JAN AT 15:33

कभी तेरे इश्क़ पे फ़िदा कभी नक्श पे फ़िदा,
नादाँ दिल मेरा बेज़ार है किसको ख़ुदा कहें

-


22 JAN AT 15:31

तेरे दीदार को क्या कहें तेरे तो नाम में ही शिफ़ा है,
मेरी तू ही रज़ा, तू ही क़ज़ा, तू ही बंदगी तू ही दुआ है,

-


Fetching Dr Dinesh Verma Quotes