I’m not PERFECT,
I’m ORIGINAL.-
उम्र भर के लिए कोई किसी का नहीं होता,
क्योंकि ये उम्र ही किसी की उम्र भर के लिए नहीं होती ॥-
हम तो आपको ज़िंदगी भर का साथ देने की सोच रहे थे,
पर हमें क्या पता था के आपको तो बस एक पल की चाहत थी।-
“Things are meant to be used,
And people are meant to be loved.”-
जो मुक़म्मल ना हुआ वही तो इश्क़ है,
ग़र मुक़म्मल हो जाता तो इश्क़ कैसा ॥-
वो कहते थे,
पढ़ लेता हूँ मैं ख़ामोशी भी तुम्हारी ।
एक दिन को हम ख़ामोश क्या हुए,
उन्हें शोर अच्छा लगने लगा ॥-
कौन समझाये उनको की दर्द हमें भी होता है,
क्योंकि चोट सिर्फ़ उनको ही नहीं हमें भी लगती है ॥-
था वो विशाल समुद्र,
तो मै दरिया थी,
था उसका अनंत वजूद,
तो मै ज़रिया थी।
कर तय मीलों का सफ़र,
लड़कर तूफानो से,
मै उससे जाकर मिलती थी,
ताकी रहे उसका वजूद क़ायम।
और वो नादान समझा के,
बस एक दरिया ही तो है,
क्या कहें अब इसमें उसकी भी क्या ग़लती थी।
-