कोई सहारा दे मुझे ईश्वर मै किसी के अदिन क्यों
मेरे पास मैं हूं तो फिर मुझे किसी और की तलाश क्यों ,,😞-
Dr.Deepak Yogi
From Jaipur Rajasthan
I love my India 🇮🇳🇮🇳
Ins... read more
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान हर मायूस चेहरे को हौसला देती है,
मैं खुश हूँ, तुम्हारे साथ क्योंकि तुम्हारी मुस्कान मेरे हर दर्द को दूर कर जाती है... 🙏-
सुरूर तेरी महोब्बत का इस कदर चढ़ गया ,
देख इस प्यारी मुस्कान को सारा जहाँ खफा हो गया,
बदनाम मत करो हमारे जज्बातों को,
ये प्यार है, कोई आवारापन नही,
प्यार में अमीर-गरीब सब बराबर है,
फिर हमसे इतनी सिकायते क्यों ,
सुरूर हमारी महोब्बत का इस कदर चढ़ गया ,
देख सारा जहाँ हमसे खफा हो गया ,,🙏-
तुमसे जुदा होकर मैं रह नहीं पाऊंगा,
देख तुझे कहीं और मैं सह नहीं पाऊंगा
मैं चाहूं आप हमेशा खुश रहे
लेकिन यह मैं ना देख पाऊंगा,
कैसे समझाऊं गा किसी और को,
कि मैं आपके बिना रह नहीं पाऊंगा
तुमसे जुदा होकर मैं जी नहीं पाऊंगा ,,🤔🙏-
इतना खूबसूरत कैफ कहां से लाती हो ,
Natural beauty हैं या फिर खाने में Dove खाती हो,,😂😂😂-
रोनक हैं आप घर के आंगन की बहना ,
झूम उठता है ,घर पूरा तेरे पायल की झंकार से,
ढूंढ रहे हैं, मां बापू तेरी मासूमियत सी शितम को
सबकी लाड़ो सबकी प्यारी अब तो संभाली है ससुराल की भागीदारी ,,
यहां बिक चुकी है सारी खुशियां तेरे जाने के बाद,
ना इस घर मे रौनक है ना कोई पायल की झंकार,,🙏-
एक चॉकलेट अपनी माँ,
के लिए भी लेकर जाना ,
अगर उसमें से आधी आपको ,
वापस ना मिल जाए तो हमें कहना ,,🍫🍫
Happy chocolate Day 🍫🍫-