Dr Deepak Tak   (deepak motivator)
15 Followers · 5 Following

Dynamic Person....deepakmotivator1@gmail.com
Joined 29 August 2023


Dynamic Person....deepakmotivator1@gmail.com
Joined 29 August 2023
15 SEP AT 7:58

Enjoy every step , every moment , every day.

-


15 SEP AT 7:56

Feeling sleepy.

-


8 SEP AT 11:42

कल यारों की महफ़िल में भीड़ में मैंने तुझे तन्हा पाया,ना जाने मेरा दिल क्यों यू घबराया,आ दोस्त बचपन की यादों में फिर लौट जाते हैँ,ज़िंदगी बहुत लम्बी नहीं,क्यों हम पल पल मरे जाते हैँ, आ कागज़ की कश्ती में फिर सवार हो जाते हैँ, ना तू शिकायत करें ना मै शिकवा करु,आ फिर गिटार के एक तार पर धुन वो पुरानी बजाते है, आ बचपन की यादों में फिर लौट जाते हैँ ।

-


3 SEP AT 12:28

Everything which
has not been learnt yet.

-


2 SEP AT 11:56

चांद को पाने की तमन्ना रखता हूं पर सितारों को दरकिनार किया नहीं करता,क्योंकि वाकिफ हू इस बात से कि सूरज की रौशनी में रास्ता दूर तक चमकता है पर रात के अंधकार में मशाल जलाने से भी रास्ता तो दिखता है ।

-


2 SEP AT 11:51

I shall come again next year.
Don't worry.

-


1 SEP AT 10:37

दूरबीन से देखने पर जिनका ह्रदय समुन्दर से विशाल नज़र आया,पास जाकर देखने पर सूश्मदर्शी से भी नज़र नहीं आया।

-


30 AUG AT 11:05

शब्द वो है जो रिश्तों का तरन्नुम बदल कर रख दे,
मीठे हो तो बेगानो को अपना बना दे,
कड़वे हो तो अपनों को बेगाना।

-


30 AUG AT 11:01

रिश्तों में प्यार का तड़का लगाकर तो देखो,
तुम सलवटों की क्या बात करते हो गांठो की तुरपाई तक उधड़ जायेगी ।

-


15 AUG AT 10:44

भारतवासी है हम,जहाँ तक चलती है कलम,तलवारें म्यान मे रखते हैं, पर ललकारता है जब कोई हमें तो मैदान में तलवारें हमारी ही लहराती है।

-


Fetching Dr Deepak Tak Quotes