Enjoy every step , every moment , every day.
-
कल यारों की महफ़िल में भीड़ में मैंने तुझे तन्हा पाया,ना जाने मेरा दिल क्यों यू घबराया,आ दोस्त बचपन की यादों में फिर लौट जाते हैँ,ज़िंदगी बहुत लम्बी नहीं,क्यों हम पल पल मरे जाते हैँ, आ कागज़ की कश्ती में फिर सवार हो जाते हैँ, ना तू शिकायत करें ना मै शिकवा करु,आ फिर गिटार के एक तार पर धुन वो पुरानी बजाते है, आ बचपन की यादों में फिर लौट जाते हैँ ।
-
चांद को पाने की तमन्ना रखता हूं पर सितारों को दरकिनार किया नहीं करता,क्योंकि वाकिफ हू इस बात से कि सूरज की रौशनी में रास्ता दूर तक चमकता है पर रात के अंधकार में मशाल जलाने से भी रास्ता तो दिखता है ।
-
दूरबीन से देखने पर जिनका ह्रदय समुन्दर से विशाल नज़र आया,पास जाकर देखने पर सूश्मदर्शी से भी नज़र नहीं आया।
-
शब्द वो है जो रिश्तों का तरन्नुम बदल कर रख दे,
मीठे हो तो बेगानो को अपना बना दे,
कड़वे हो तो अपनों को बेगाना।-
रिश्तों में प्यार का तड़का लगाकर तो देखो,
तुम सलवटों की क्या बात करते हो गांठो की तुरपाई तक उधड़ जायेगी ।-
भारतवासी है हम,जहाँ तक चलती है कलम,तलवारें म्यान मे रखते हैं, पर ललकारता है जब कोई हमें तो मैदान में तलवारें हमारी ही लहराती है।
-