कभी यह ना सोचे मेरे बिना किसी का कुछ नहीं होगा।
यहां ताश का पत्ता गुम होने पर लोग जोकर को बादशाह बना लेते हैं।
-
⊱✿ ✦ ✿⊰
मैं जानता हूं कहानी का आखिरी मंज़र,
मैं रोकता रहूंगा और वो चली जायेगी |
-
आजकल की मोहब्बत के ये फसाने हैं,
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने हैं.
-
तलवार कितनी ही खूबसूरत क्यों ना दोस्तों,
आखिर में मांगती तो खून ही है।
-
सभी की ख्वाहिशें पूरी करते करते पता नहीं खुद कहा गुमनाम हो चुका हूं.....
-
⊱✿ ✦ ✿⊰
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया,
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मिरे पास रह गया.
-
ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले...!
-
🍂 एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
🍂 दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
🍂 जानते हो की लगता हैं डर तन्हाइयों से,
🍂 फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम....❣️
-
कभी कभी आप बिना कुछ करे भी बुरे बन जाते है...!
क्यों की आप वैसा नहीं करते, जैसा दूसरे चाहते है...!!
-
दिलकश नग़मे,
दिलफ़रेब मौसम और
कुछ पुराने दोस्त....
यक़ींन करने को काफी है कि
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है।-