मुझे अपना बना ले हमराही
जब तक हैं तेरे सराय में ।
जो गर बढ़ चले सफर पे ,
न लौट पाएंगे मुड़ के तेरे पनाह में ।-
किसी के योग्यता को नकार कर किसी अयोग्य के पीछे चलना उसका अनुसरण करना सिर्फ इसलिए की उनके पूर्वजों में योग्यता थी , एकदम अनुचित है ।
अब तो रोको इस परिवारवाद को हर जगह राजनीति हो या
फिल्मजगत हो , ये कही भी अच्छा परिणाम नही दिखता है
कृपया कर के अब तो इस विचारधारा से बाहर आइये ।
कब तक अपने जैसे आमलोगों को घुट घुट के मरते देखोगे।-
दर्द छुपाये सीने में
बोल दो बातों को , खोल दो जज्बातों को , जो सहते हो हर रातों को ,
थोड़ा ख़ुद से ही गुफ़्तगू कर लो ।-
एक दोस्त ने कहा की
" मेरा स्टेटस देखकर भी उसने कुछ न बोला "
मुस्कुरा दिया मैं भी उसकी खुशकिस्मती पे
सबके नसीब में न होता की ,
जज्बातो के स्टेटस भी वो दिखा सके-
When I could laugh on your cuteness
When I use to smile everyday on your face
When you love me for no reason
I miss us I miss me I miss that smile-
रात के अंधेरे में तेरी यादों के
कुछ हँसाती हैं मन को गुदगुदाती हैं
फिर चल देती है नीद के आगोश में आँसू के साथ
-
मुश्किल भारी डगर पे
ये रात , रात की परछाई , परछाई में अकेलापन
चल दिए तेरे यादो के सहारे पर इस दिल को क्या पता
न मंजिल , न मंज़िल पे तू , न तुझमे अपनापन ।-
तब की बात कुछ और थी,
अब बात तो करते हो पर पहले जैसी बातें न करते।-
हँस रहा हु ,
चुप-चाप बैठ शिराहने बिस्तर के ,
बिन कुछ बोले बिन कुछ सुने
बस सोच रहा हु "वाह क्या जिंदगी थी" ।-