🌿 संस्कार वाणी 🌿
जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता, सफलता उसको निश्चित मिलती है।-
अध्यक्ष : संस्कार जागृति मिशन
🌿 संस्कार वाणी 🌿
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें, किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
अपनी समस्याओं की पहचान खुद करें
दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होंगी।
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी,
उतनी बड़ी कामयाबी होगी।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
धैर्य ही है
जो जिंदगी की किताब के
हर पन्ने को बांध के रखता है ।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
कोई सराहना करें या निंदा
दोनों अच्छे ही हैं, क्योकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सावधान होने का अवसर देती है।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
किसी भी चीज की
चिंता और भय मत करना,
हर चीज का सामना करना सीख लो।
अगर आप उससे डरोगे तो यही दो चीजे हमारे अंदर के आत्म विश्वास को ख़त्म कर देगा।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
मनुष्य को
"कष्ट" मजबूत बनाता है,
"डर" बहादुर बनाता है,
"क्रोध" कमजोर बनाता है,
"धोखा" समझदार बनाता है।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
ध्येय की सफलता के लिए
पूर्ण एकाग्रता और समर्पण
आवश्यक है।-
🌿 संस्कार वाणी 🌿
बड़ों की छत्रछाया
हमारी संस्कृति और संस्कार हैं,
ये बोझ नहीं
यह हमारा सुरक्षा कवच है,
इन्हें सम्भाल कर रखिये।-