क्या बखूबी छिपा रखा था उसने हर दर्द को,
कुछ पूछो, उससे पहले ही मुस्कुरा दिया करती थी।-
My soul-my siblings😍
Meri family Meri jaan my world starts and e... read more
किससे जाहिर करूँ, दिल की बाते,कराहते मन से ये दिल बस तुझे पुकारे,
क्योंकि माँ, तेरे बिना मेरी कौन करे परवाह।
-
I have seen god on the earth ,yes definitely they are my mom ❤️dad .
-
अनजाना मोड़,अनकहीं बातें और मनमाने से हम,
दर्द-ए-जुबाँ को दिल मे रखकर बस चल पड़े हम।-
माँ, तेरी लाडली हूँ,
नाजों में पली हूँ,
जब भी टूटती हूँ,
बिखर कर खुदको समेटती हूँ,
रोती हूँ, रोकर हसने का हुनर भी हर रोज सीखती हूँ,
थक हार कर बस तुझे ही ढूंढती हूँ,
तू मिले, तेरी गोद मे फिर सिर रख,सोने की बस यही आखिरी उम्मीद अब बस रखती हूँ,
हाँ, तेरी लाड़ली हूँ,
नाजों में पली हूँ,
कमजोर नहीं,हाँ मैं तेरी छवि हूँ,
हाँ,मैं तेरी बेटी हूँ,
बस तेरे सहारे ही जीती हूँ,
तेरे चरणों में जहान अपना मैं ढूंढती हूँ,
हाँ, तेरी लाड़ली हूँ,
नाजों में पली हूँ।-
आँखे नम होने से पहले तू आँचल में छुपा लेती थी,
आज लाख रोने पर भी ,तू क्यूँ गले लगाकर चुप नहीं कराती माँ, तू क्यूँ नहीं आती माँ।-
Being selfish,thinking of urself -sometimes it's need,to push urself.
-
वक्त के साथ सब बिखर ही जाता है,
बस वो माँ-पापा का प्यार है,जो ताउम्र साथ निभाता है।-