तड़पाती क्यों हो इतना,
अब तो मान जाओ न,❤️
बहोत वक़्त हो गया तुम्हारा
इन्तेजार करते करते,❤️
अब तो मेरी बनकर आओ न...।
#DPS Ranjeet🍫❤️
-
एक तो वो इतनी हसीन
ऊपर से coffee की शौक़ीन
और जब से देखा हैं उनको
पता ही नही रहता क्या हैं रात
और कोन हैं दिन-
होता हु जब जब उदाश तब तब वो 🙂
मेरे होठो पर हंसी लाती है...🤗
मेरी नंन्ही सी जान तुम उदाश मत हुआ करो😘
कहकर वो मेरा दिल अक्सर चुराती है...❤️
#DPS Ranjeet🍫❤️-
न जाने किसने ये करवाचौथ सा त्योहार सजाया होगा,
चाँद खुद देखेगी अपने चाँद को जाकर छत पर
और चाँद आसमा वाला छत पर आया है
ये प्यारा सा बहाना बनाया होगा ।
#DPS Ranjeet 🍫❤️-
बस इतना सा मुझको जान जाए वो,
अगर मुझसे रूठे वो कभी...😍
तो मेरे मुस्कुराने पर ही मान जाए वो ।
#DPS Ranjeet 🍫❤️-
दिल लगाकर लिखता हूं मैं तुम्हे...
और तुम्हे याद करने के लिए
मुझे वक्त भी मिल जाता है,😍
सारे काम हो जाते है बड़े प्यार से
जब जब तुम्हारा ख्याल आता है...।❤️😘
# DPS Ranjeet 🍫❤️
-
तुम्हारे साथ रहने को हमेशा दिल करता है,😘
जब जब दूर जाता हूं तुमसे
तब तब ये दिल जलता है,☹️
सिर्फ तुम्हारा हु मैं....😍
और ये दिल सिर्फ तुमसे मोहब्बत करता है...।❤️
#DPS Ranjeet 🍫❤️-
उम्र नही थी मोहब्बत करने
की मेरी...☺️
पर क्या करे तुम्हारी सादगी और
नादानियों पर हम दिल हार बैठे...।❤️
#DPS Ranjeet🍫❤️-