DPS Ranjeet  
132 Followers 0 Following

Joined 24 November 2018


Joined 24 November 2018
27 AUG 2020 AT 23:27

तड़पाती क्यों हो इतना,
अब तो मान जाओ न,❤️
बहोत वक़्त हो गया तुम्हारा
इन्तेजार करते करते,❤️
अब तो मेरी बनकर आओ न...।

#DPS Ranjeet🍫❤️

-


29 APR 2020 AT 6:41

एक तो वो इतनी हसीन
ऊपर से coffee की शौक़ीन
और जब से देखा हैं उनको
पता ही नही रहता क्या हैं रात
और कोन हैं दिन

-


14 JAN 2021 AT 10:49

होता हु जब जब उदाश तब तब वो 🙂
मेरे होठो पर हंसी लाती है...🤗
मेरी नंन्ही सी जान तुम उदाश मत हुआ करो😘
कहकर वो मेरा दिल अक्सर चुराती है...❤️

#DPS Ranjeet🍫❤️

-


4 NOV 2020 AT 14:40

न जाने किसने ये करवाचौथ सा त्योहार सजाया होगा,
चाँद खुद देखेगी अपने चाँद को जाकर छत पर
और चाँद आसमा वाला छत पर आया है
ये प्यारा सा बहाना बनाया होगा ।

#DPS Ranjeet 🍫❤️

-


26 SEP 2020 AT 23:05

बस इतना सा मुझको जान जाए वो,
अगर मुझसे रूठे वो कभी...😍
तो मेरे मुस्कुराने पर ही मान जाए वो ।

#DPS Ranjeet 🍫❤️

-


20 SEP 2020 AT 6:52

जो कभी बदलेगी नही...☺️
मेरी वो सच्ची मोहब्बत हो तुम ।

#DPS Ranjeet 🍫❤️

-


20 SEP 2020 AT 0:02

दिल लगाकर लिखता हूं मैं तुम्हे...
और तुम्हे याद करने के लिए
मुझे वक्त भी मिल जाता है,😍
सारे काम हो जाते है बड़े प्यार से
जब जब तुम्हारा ख्याल आता है...।❤️😘

# DPS Ranjeet 🍫❤️

-


11 SEP 2020 AT 23:35

तुम्हारे साथ रहने को हमेशा दिल करता है,😘
जब जब दूर जाता हूं तुमसे
तब तब ये दिल जलता है,☹️
सिर्फ तुम्हारा हु मैं....😍
और ये दिल सिर्फ तुमसे मोहब्बत करता है...।❤️

#DPS Ranjeet 🍫❤️

-


10 SEP 2020 AT 0:19

वो हर रोज मेरे सामने जुल्फे संवारती है,
मैं हर रोज उसपे दिल हारता हु...।😘

#DPS Ranjeet🍫❤️

-


27 AUG 2020 AT 1:23

उम्र नही थी मोहब्बत करने
की मेरी...☺️
पर क्या करे तुम्हारी सादगी और
नादानियों पर हम दिल हार बैठे...।❤️

#DPS Ranjeet🍫❤️

-


Fetching DPS Ranjeet Quotes