Dpk .   (Dpk .....✍️)
3.2k Followers · 5.7k Following

Artist
Joined 5 January 2019


Artist
Joined 5 January 2019
7 HOURS AGO

वो अपनी शख्सियत की निगेबानी नहीं करते
जो किरदार बड़े होते है वो बेईमानी नहीं करते

-


29 JUN AT 22:39

तन्हा रहना आ गया
अब भीड़ का क्या करे?
मरना आ गया
तो फिर जी क्या करे?

-


29 JUN AT 0:17

बात अभी बाकी है
ओर वो जाने की जिद करता है
जख्म अभी हरा है
ओर वो सोने की बात करता है

-


25 JUN AT 23:34

तुम्हारी उमर नहीं अभी हमें समझने की
चलो साथ जी लेते है
जब चले जाएंगे तब समझो
की कैसे सब कर लेते थे

-


25 JUN AT 23:21

टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभे ना
इसलिए सबसे दूर हो गए

-


22 JUN AT 23:33

हम अपनी इसी अदा पर थोड़ा गुरूर करते है
नफ़रत हो या मोहब्बत दोनों भरपूर करते है।

-


20 JUN AT 23:27

सभी दुकानों सभी हाट बंद हो गए
मोहब्बत आज भी वही है
बस रिश्ते बदनाम हो गए।

-


14 JUN AT 9:10

सारे ख्वाब मुकम्मल हो जाते
अगर सही समय पर तुम मिल जाते

-


7 JUN AT 23:48

दिल के जस्बात बताए नहीं जाते
जब इल्जाम आपके ऊपर लगाए जाते
खुश रहे तो कसूरवार
चुप रहे तो गुनाहगार ठहराए जाते

-


25 MAY AT 0:07

सितम तेरे सहेंगे
प्यार के साथ
जवाब तुम्हे मिलेंगे
हमारे जाने के बाद।

-


Fetching Dpk . Quotes