Dp Patel  
36 Followers · 20 Following

मिट्टी का तन, मस्ती का मन
क्षण भर जीवन मेरा परिचय।
Joined 8 May 2017


मिट्टी का तन, मस्ती का मन
क्षण भर जीवन मेरा परिचय।
Joined 8 May 2017
18 OCT 2020 AT 12:08

आज की हवाओ में Ek भीनी सी खुशबू है,
क्या आज फिर तुमने सँवारे है बाल तुम्हारे.?

-


10 MAY 2020 AT 17:45

इधर आ नहीं मारूंगी।🤣

-


10 MAY 2020 AT 12:45

उठ जा 10 बज गई।
सुबह माँ की घड़ी 2 घंटे आगे चलती है।🤣

-


4 MAY 2020 AT 14:23

कागज़ो Kiअसली महक वही जानते है,
जिन्होंने भी की मुहब्बत चिट्ठियों वाली।

-


4 MAY 2020 AT 14:11

लौटा तो दिया उसने Wo गुलाब एक मुद्दत बाद,
उस खुशबू Ka क्या जो मुहब्बत में कुर्बान हुई.?

-


29 APR 2020 AT 20:36

शाम ढले परिंदों को घर जाना ही पड़ता है,
कौन शौक से मरता है, एक दिन मर जाना ही पड़ता है।

-


29 APR 2020 AT 19:36

ताकते रहें सभी उल्कापिंड को,
अलविदा कह गया सितारा हमारा..।

-


23 APR 2020 AT 21:58


तड़के पक्षियों का उड़ जाना,
ज़रूरी है Kya.?
रोशनी में जुगनुओं का छुप जाना,
ज़रूरी है Kya?
सृष्टि की सारी परिपाटी निभाना,
ज़रूरी है Kya.?
दो हथेलियां मिलने के बाद भी,
लकीरों का मिल जाना ज़रूरी है Kya.?

-


23 APR 2020 AT 21:06

अल्फाज़ो Se कलसा भरने को है मेरा,
जब छलकूँगा सैलाब AAएगा जज़्बातों का।

-


22 APR 2020 AT 20:46

सुनो तुम... हाँ तुम... तुम्हीं......

व्याकुलता की कश्मकSh से Niकल कर
तुम Aa जाया करो मुझसे मिलने,
पाबंदी तो Sड़को पर आने में है,
ख़्वाबों Me नही।

-


Fetching Dp Patel Quotes