तलाश में,
मैं उस चाँद की
अक्सर निकला करता हूँ
हो कर तनहा
मैं अक्सर वही लौटा करता हूँ
ना मुकम्मल हुई मेरी हसरत
उस चाँद से मिलने की
मैं अक्सर बस रात का
अँधेरा लेकर लौटा करता हूँ-
अब कलम उठाना छोड़ दिया
तेरी यादों को कागज़ पर सजाना छोड़ दिया
अब खुश हैं इन तन्हाइयो के साथ
क्योकिं तुझसे अब उम्मीदें लगाना जो छोड़ दिया-
The dark nights
With invisible lights
Of the dreams
Have nothing to reveals
My empty hands
Like the glory ends
Now the heart raise
But dreams were ablaze-
My cute little chubby
Just slight your worries
You are born to fly,
In the holy sky..
But not like kite,
That needs the thread
Be the bird,
Who flight itself....
My cute little chubby
You are my best buddy...
-
बिखरा नहीं हूँ मैं, बस ठहरा हुआ हूँ
पुरानी गलतियों मे फिर उलझा हुआ हूँ
हा कुछ नादानियाँ तो फिर हुई है मुझसे
शायद उन्ही का खामयाजा भुकत रहा हूँ-
थोड़ी देर के लिए भूल गया था मैं
जो खुशियाँ मेरी थी ही नहीं
उन्हें अपना समझ बैठा था मैं
अब वापस लौटा हूँ उन रहो पर
जहाँ खुद की तन्हाइयों के साथ चलता था मैं-
मुझे चाह थी सिर्फ तेरी
तेरे जैसा कोई दूसरा तो नहीं चाहिए था
बस हाथ थाम कर चलना था तेरे साथ
ये अकेलेपन का सहारा तो नहीं चाहिए था-
रास्ते अलग थे हमारे
पर मंज़िले एक थी
कोशिशे अलग थी हमारी
पर चाहतें एक थी
क़सूर अलग थे हमारे
पर सजा एक थी
तक़दीर अलग थी हमारी
पर ज़िन्दगी एक थी
-
तेरे क़रीब तो नहीं हूँ
पर महसूस तुझे हर रोज करता हूँ
तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा तो नहीं हूँ
पर तेरी जिंदगी के हर हिस्से का ध्यान रखता हूँ-
मैं ज़ब भी उदास होता हूँ
कागज़ पर उसे बया कर लिया करता हूँ
ज़ब कुछ नहीं मिलता तुझ पर लिखने को
तो तेरी बेपरवाह हसीं को याद कर लेता हूँ-