Doraemon   (Nilam♥️🌸)
495 Followers · 13 Following

read more
Joined 19 December 2020


read more
Joined 19 December 2020
11 NOV 2022 AT 14:25

डायरी में अपनी मैंने कुछ किस्से है लिखें
हैरान मत हो!!
तुम ही हो जिसके हिस्से में लिखे

-


10 NOV 2022 AT 21:32

हार के बिना जीत का मज़ा कैसे आएगा
तुम तो लगातार मेहनत करो
ये जो जमाना करता है तुम्हारे इरादे कमज़ोर
ये भी तुम्हारी जीत पर शोर मचाएगा

-


29 AUG 2022 AT 15:21

हमनें कहा तुम बात नहीं करते
उन्होने कहां तुम भी तो याद नहीं करते
हमने कहां हम तो मैसेज करते है
बस तुम ही reply नहीं करते

-


19 JUL 2022 AT 16:22

जिंदगी में जीने का आगाज़ ऐसा होना चाहिए
की जो सपने है देखे उन्हें हकीक़त बनाने का अंदाज होना चाहिए
आती है मुश्किलें सभी ओर से
पर उन्हें दूर करने का खुद में साहस होना चाहिए😊❤️

-


31 JAN 2022 AT 20:42

ठंड भरी रातों में भी जागा हूं मै
बहुत हिम्मत रखने पर भी हारा हूं मै

आसान नहीं है सफ़र ये
की आसान नहीं है सफ़र ये

ख़ुद ही ख़ुद को हिम्मत देकर
लगातार जागा हूं मै

दिल में मेरे हिम्मत के किनारे है
ओर एक दिन चमकूंगा में
ये बात कहते मुझसे मेरे सितारे है🌟🌟
— % &

-


31 DEC 2021 AT 18:43

साल का ये दिन आंखो से आपकी नमी ले जाए
आता हुआ साल आपके लिए हमेशा खुशियां ही लाए
वक्त हो गया उस वक्त को जिस वक्त हमारी बातें थीं
आज फिर याद आ गई bhaiyaa आपकी, क्यूंकि बातें अभी हमारी बाकी थी .......
Happy birthday 🥳❤️ bhaiya

-


12 DEC 2021 AT 17:33

हरोगे नहीं तो जितने का मज़ा कैसे आएगा
लगातार कोशिश करते रहो
एक दिन तुम्हारा भी आएगा

-


20 NOV 2021 AT 15:39

बैठें है वो आज वक्त, की राह में
जिनका खुद का कोई वक्त नहीं
गिराने की कोशिश करते है वो हजार
जिनका ख़ुद का संभलने का कोई ढंग नहीं

-


26 OCT 2021 AT 12:57

कोशिश सबसे अधिक मेहनत देती है
चाहे वो ज्ञानी के द्वारा कि गई हो या अज्ञानी के द्वारा

-


15 OCT 2021 AT 11:37

ना अंदाज की बात है
ना नजरअंदाज की बात है
स्वंय के नियंत्रण में रहो
बस यही काम की बात है

-


Fetching Doraemon Quotes