डायरी में अपनी मैंने कुछ किस्से है लिखें
हैरान मत हो!!
तुम ही हो जिसके हिस्से में लिखे-
If you want to take respect ,learn to give
My creations are not related to my lif... read more
हार के बिना जीत का मज़ा कैसे आएगा
तुम तो लगातार मेहनत करो
ये जो जमाना करता है तुम्हारे इरादे कमज़ोर
ये भी तुम्हारी जीत पर शोर मचाएगा-
हमनें कहा तुम बात नहीं करते
उन्होने कहां तुम भी तो याद नहीं करते
हमने कहां हम तो मैसेज करते है
बस तुम ही reply नहीं करते-
जिंदगी में जीने का आगाज़ ऐसा होना चाहिए
की जो सपने है देखे उन्हें हकीक़त बनाने का अंदाज होना चाहिए
आती है मुश्किलें सभी ओर से
पर उन्हें दूर करने का खुद में साहस होना चाहिए😊❤️-
ठंड भरी रातों में भी जागा हूं मै
बहुत हिम्मत रखने पर भी हारा हूं मै
आसान नहीं है सफ़र ये
की आसान नहीं है सफ़र ये
ख़ुद ही ख़ुद को हिम्मत देकर
लगातार जागा हूं मै
दिल में मेरे हिम्मत के किनारे है
ओर एक दिन चमकूंगा में
ये बात कहते मुझसे मेरे सितारे है🌟🌟
— % &-
साल का ये दिन आंखो से आपकी नमी ले जाए
आता हुआ साल आपके लिए हमेशा खुशियां ही लाए
वक्त हो गया उस वक्त को जिस वक्त हमारी बातें थीं
आज फिर याद आ गई bhaiyaa आपकी, क्यूंकि बातें अभी हमारी बाकी थी .......
Happy birthday 🥳❤️ bhaiya-
हरोगे नहीं तो जितने का मज़ा कैसे आएगा
लगातार कोशिश करते रहो
एक दिन तुम्हारा भी आएगा-
बैठें है वो आज वक्त, की राह में
जिनका खुद का कोई वक्त नहीं
गिराने की कोशिश करते है वो हजार
जिनका ख़ुद का संभलने का कोई ढंग नहीं
-
कोशिश सबसे अधिक मेहनत देती है
चाहे वो ज्ञानी के द्वारा कि गई हो या अज्ञानी के द्वारा-
ना अंदाज की बात है
ना नजरअंदाज की बात है
स्वंय के नियंत्रण में रहो
बस यही काम की बात है-