Doly Karmakar   (~°~●☆Doly karmakar☆●~°~)
499 Followers · 882 Following

read more
Joined 14 August 2020


read more
Joined 14 August 2020
14 MAR 2021 AT 9:59

आप महान हो यह बात आपको दूसरों को

बोलने की जरूरत नहीं ,अगर आप सच

में महान हो तो दूसरों को आपकी महानता

के बारे में खुद ब खुद पता चल जाएगा ।

-


14 FEB 2021 AT 21:13

.💕

-


21 DEC 2020 AT 19:27

❤️❤️❤️

-


11 DEC 2020 AT 22:05

सांप को जितना भी दूध पिला लो काटना ही उसकी फितरत है ,

वैसे ही आप यह सोच कर कि " शायद वो इस बार सुधर जाए "

घटिया इंसान को जितना भी अच्छा मान लो , पर एक समय

आने पर अपनी असली रूप दिखाना घटिया इंसान की फितरत

है ।

-


15 NOV 2020 AT 12:02

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है , लेकिन मौके बार-बार ,

" इसलिए हर बार कोशिश करो सबसे अलग और अनोखे

तरीके से खुद को साबित कर दिखाने की । "

-


31 OCT 2020 AT 22:56

जो लोग औरतों को कमजोर समझते हैं उनको मेरा यह कहना है

कि , " कुत्ते भी तुमसे ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि जो उस कुत्ते

की देखभाल करता है कुत्ता उसके एहसान को कभी नहीं

भूलता मगर तुम लोग औरत के वजह से ही इस दुनिया में आ

पाए हो और यह समझते हो की औरत कमजोर है ! "

-


29 OCT 2020 AT 20:55

हमारा अगला कदम ही हमारे भविष्य की नींव है , इसीलिए हमें

अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हर मुश्किलों के

बावजूद हमारे वर्तमान के नीव को मजबूती से खरा रखना

चाहिए ।

-


23 OCT 2020 AT 13:45

अगर कोई इंसान आपसे प्यार करने के बावजूद आपके पसंद

को नकारते हुए खुद की पसंद आप पर थोपना चाहता है , तो

उसे एक ही बात बोल देना - " तुम भी हमारी ही पसंद हो मेरी

जान , अगर हम खुद के पसंद पर मोहर ना लगा कर दूसरों के

पसंद को अपनाने लग जाते तो आज हम तुम्हारे पास ना होते । "

-


13 OCT 2020 AT 22:08

उम्मीद खुद से करो लोगों से नहीं ।

क्योंकि , लोगों को वक्त नहीं लगता

आप से किनारा करने में ।

-


7 OCT 2020 AT 20:51

जरा सोच कर देखिए अचानक एक दिन पंछी अगर उड़ने के बजाय पानी में तैरने लगे तो कैसा होगा वह पानी में तेर ही नहीं पाएगा । क्योंकि वह आसमान के लिए बना है वैसे ही आप जिस विषय में पारंगत हो उस विषय के अलावा अन्य विषय , हो सकता है आपके समझ में नहीं आएंगे या आप उसे अच्छे से कर नहीं पाएंगे इसीलिए बेहतर है आप अपने असली प्रतिभा या यह योग्यता को ढूंढें और नई शुरुआत करें ।



-


Fetching Doly Karmakar Quotes