DN Dhirendra  
389 Followers · 321 Following

अभी तो शुरुआत है एक कहानी की....
लिखने को तो अभी पूरा जहां बाकी है.....
Joined 5 August 2019


अभी तो शुरुआत है एक कहानी की....
लिखने को तो अभी पूरा जहां बाकी है.....
Joined 5 August 2019
6 NOV 2022 AT 18:43

देर होने का डर इस क़दर हुआ मुझे,
झोपड़ी बनाने लगा मंजिल के पास पहुंच कर।

-


31 DEC 2021 AT 10:08

एहसाह बोलते हैं बोलते ही रहेंगे,
समझने वाले, खामोशी को भी समझ लेते हैं।

-


31 DEC 2021 AT 2:40

रुखसत करना मुझे बेपरवाही के साथ,
उसके बाद सोचना समझदारी के साथ।

-


27 MAY 2021 AT 22:59

, कुछ इस क़दर रहा मुझ पर,
खुद की खुशियां बेचनी पड़ी, अपनों को खुश करने को।।

-


27 MAY 2021 AT 22:49

रात की दीवार पर उकेर रखी है तस्वीर तुम्हारी,
कभी देख कर तो, कभी रो कर कटेगी रात हमारी।

-


8 MAY 2021 AT 20:12

सफ़र जारी है सबका , कयामत की ओर,
एक हम हैं, जो जा रहे हैं बगावत की ओर।

जी तो करता है, की लड़ जाएं ज़माने से,
हमें हर वक्त रोकता है, अपनों का शोर।।

-


17 JAN 2021 AT 1:00


इतने छेद किये हैं उसने दिल में मेरे,
करवाचौथ पर, रकीब को देखने के लिए।

-


2 JAN 2021 AT 17:50

चांद के उजाले से भी सिहरने लगा हूं मैं,
जब से मोहब्बत हुई है हमें अंधेरे से।

खो ना दूं उसे मैं इस उजाले कि चमक में,
इस लिए, डर लगता है हमें सवेरे से।।

-


1 JAN 2021 AT 10:41

ज़िन्दगी की किताब से, पन्ने कम हो रहे हैं,
दरकिनार कर गम को अपने, खुश हम हो रहे है।

-


17 NOV 2020 AT 21:16

मेरा अकेलापन, अब मुझे चाहने लगा है,
जो पहले दौड़ा करता था, जान लेने को।

-


Fetching DN Dhirendra Quotes