DK Quills   (Damini Kanak⚡️)
404 Followers · 23 Following

read more
Joined 23 April 2017


read more
Joined 23 April 2017
20 JUL 2021 AT 12:50

काश कोई आया ही न होता कभी कि
काश मेरी तलाश कभी खत्म न होती
काश ख्वाहिश अब भी होती कि किसी
खास के आने की उम्मीद खत्म न होती

-


17 JUL 2021 AT 9:36

एक दर्द पाल लिया है जिसके सहारे मैं जी सकूं ..
खाली करूं क्या खुद को ताकि और दर्द पी सकूं ?

-


17 JUL 2021 AT 9:20

पंक्तियां पढ़ती रहती हूं कि कहीं कुछ जवाब लिख सकूं..
शब्द भी नहीं मिलते हमें अब कि अपने ख्याल लिख सकूं..

-


13 JUL 2021 AT 8:12

दिल लगाने वाले यूं गमगीन नहीं होते कि
क्या पता वो इश्क की तलाश में हो..

-


12 JUL 2021 AT 15:55

?
नजरों का धोखा था क्या ?
जो महसूस करा वो वहम था ?
मेरा भरोसा झूठा था क्या ?

-


11 JUL 2021 AT 8:28

बड़े मासूम बनते हो, कुछ याद नहीं क्या ?
जिद्दी हम है अगर तो तुम जालिम नहीं क्या ?

-


10 JUL 2021 AT 18:16

तुम चाहिए थे






भी सिर्फ़ तुम चाहिए

-


10 JUL 2021 AT 14:21

गर ये गुनाह ही है तो उसके लिए हज़ार बार हो..
सिर्फ हमसे करे वो मोहब्बत, लेकिन, बेशुमार हो..

-


10 JUL 2021 AT 13:37

मोहब्बत तो खुदा से ही है मुझको कि उसके बिना
क्या ही वजूद मेरा,
यार को खुदा कैसे कर दूं कि मोहब्बत हुई न उससे
मेरे खुदा की तरह।

-


10 JUL 2021 AT 13:21

कोयले से हीरा बनने में सालों लगाए है कि
कैसे कर दे जाया खुद को उनके लिए ?

कोयला जल के राख हो जाता है कि देखा है
कभी राख से कोयला बनते हुए ?

-


Fetching DK Quills Quotes