मुसीबतों में खुद को भूल गए हों क्या ?
थोड़ा ठहरो, समझो, देखो खुद में खुद को
अब भी थोड़ा बचे हों क्या ,,?
"ये जो जीवन हैं पार्थ, बिन खोजे खुद को व्यर्थ है पार्थ !"-
💠..........💠...........💠...........💠............⭐
बात गहरी हों तो, ज़रा दिल... read more
काश कह पाती दिल की बातें तुझसे
फिर से वो सारे ग़म बांट लेती तुझसे
खुशियां थी बस साथ तेरे, और अब
रह गए गम पास मेरे बिछड़ के तुझसे-
अपना वक्त बिताने के लिए तमाम काम कर लेना
या किताबें पढ़ लेना पसंद हैं मुझे
नहीं पसंद है तो बस दोस्ती के नाम पर किसी इंसान
को वक्त बिताने का साधन बना लेना-
चलो दोस्तों आज अपनी हर एक बात दिल की,
मोहब्बत हो या हो कोई चुगली रिश्तेदारों की,
रखते है सारी बातों को एक तरफ
चाहे कोई भी हो अपना धरम
मील कर एक साथ करते है दुआ
हमारी भारतीय सेना सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे ।
और जीत के बाद खुशी खुशी अपने घर लौटे
अपने परिवार जनो से मिले ।।
वंदे मातरम।। जय हिंद।।जय भारत।। 🇮🇳 🇮🇳
-
बड़ी बे-मुरव्वत है, मोहब्बत मेरी
फासला हो ये फैसला भी मेरा था
और तड़प के रोने की जिद भी मेरी
-
फिज़ा भी अक्सर कुछ न कुछ कहती हैं
लहराती जुल्फों पे उंगलियां वहीं रहती हैं
जिसे सोचता है मेरा दिल अक्सर हवाएं भी
उसके दीदार को मानों तरसती रहती है-
देश उन्नति चाहता है और युवा चाहते है तरकीब,
11 circle हो या बना ले पड़े पड़े कोई reel..!
-