हसरत क्या करूं उसे पाने की जो मेरे भीतर हैं
चाहता है दिल जिसे वो कहीं ओर नहीं ,,
बाहर कोई ओर शख़्स है वो शख्स तो मेरे भीतर हैं ।
-
💠✨💠✨💠✨💠✨💠✨💠✨💠✨💠
जब प्यार की नाव में शक का छेद हो जाता हैं
आशिकों का प्यार फिर कहां मुक्कमल हो पाता हैं
प्यार से ज्यादा जिसे अपने बुने शक पर यकीन हो जाता हैं
आशिक़ किस भरोसे उस नाव में भला उतर पाता हैं
सच्चा प्यार जिंदगी नाम कर, जिस्म जान दे जाता हैं
शक की पट्टी बांध ऐसा प्यार कहां कोई देख पाता हैं
जब प्यार की नाव में शक का छेद हो जाता हैं
आशिकों का प्यार फिर कहां मुक्कमल हो पाता हैं
-
My soul wants to fly
from the body
But the body holds it
so tightly
Now these two have
different directions,
Because of conflict
between them,
my mind is getting
tired of instructions.-
आशिक़ हैं यार रोते रहते हैं कोने में,
शक होता है खुद के जिंदा होने में
दुनियां तो प्रैक्टिकल लोग ही जीते है यार
आशिक़ तो बदनाम ही रहे महखाने में
जमाना क्या समझेगा कि कैसा मजा है बदनाम में,
उसका नाम जुड़ जाता है इस बहाने मेरे नाम में,
उसका नाम जुड़ जाता है इस बहाने मेरे नाम में ।
जो मिल न सका हकीकत में मिल जाता हैं जाम में,
जमाना क्या समझेगा कि कैसा मजा है बदनाम में ।-
नींद से रात का नाता नहीं रहा,
ख्वाबों में वो सख्श आता ही रहा,
बिछड़ जाएंगे नींद टूटते फिर से
इस डर से मैं रातों में जागता ही रहा,
जानता हूं कि अब इस जहां में तुझसे मिल नहीं पाऊंगा
मगर फिर
कमबख्त मेरे इन ख्वाब में तेरे संग ही दुनियां नई बसाता रहा,,-
कम लगता हैं जितना लिखोगे प्यार
लिखो श्रृंगार, चाहे गमों की बौछार
महबूब से दीदार हो या हो तकरार
मिलने से इनकार हो या पायल की झंकार ,,
उसके आने की खबर हो या हो वो जुदाई की रात
साथ हो वो तो रौनक सी वरना चांद से तुम्हारी वो बात,,
वो हाथों में हाथ वो मिलन की घड़ियां हजार
वो बिछड़ के फिर से मिलने का लंबा इंतजार,,
और इंतजार ऐसा की....
"बरसों बरसे बादल अब मिलन को हुई मीरा पागल
प्रियतम दरस को तरसी आंखें कितनी भोर उजागर"
"तुम आओ कि अब और न गुजारा जाए ये साल
बिन जाने था चैन मुझे, जान के हुई हूं कैसी बेहाल"
"श्याम को परवाह कहां,जग हंसा किए मीरा से ही सवाल,
चाहत के एक तरफा धागे में बंध मीरा कितनी तन्हा रही"
आए नहीं श्याम कभी,
मीरा भक्ति गीत न जाने कितने गाती रही,
मीरा भक्ति गीत न जाने कितने गाती रही,,।
-
अंजाम पता था फिर भी इश्क़ किया हमने
इन खूबसूरत आंखों को बेवजह दर्द दिया हमने-
Love is not the only thing in the world but when it happens in real, nothing seems big in front of love ..
-
When you deeply love someone
No one can take their place just once
Your burning heart forgot to kick
Your emotions are at the top of the peak .
It's not like no one cares about you,
It's like to be forgotten by yourself.
-