Diya : )   (Ďiyà)
410 Followers · 52 Following

read more
Joined 25 May 2019


read more
Joined 25 May 2019
14 JUL AT 18:32

गम-ए-ज़ार हैं यूं कि मोहब्बत के तलबगार रहे है हम,,
नामों निशान् मिट गए खुशियों के, कि दर्द भी अब तो किसी से बांटते नहीं हम ,,
जर्रे जर्रे छीन लिया चैन उसने, इल्ज़ाम फिर भी नहीं लगा पाते दिल पर मनाही लगाते रहे हैं हम ,,


-


28 JUN AT 8:22

जिंदगी को ज़रा करीब से क्या आजमाया
मौत बेहतर है यूं जीने से इतना समझ आया

-


24 JUN AT 19:27

कुछ लोग कहते है कि बदल गए हैं हम
पर सच्चाई तो ये है कि, अब सम्भल गए है हम

-


22 JUN AT 22:55

Reading in silence just because of no violence.

-


22 JUN AT 11:36

कुछ वो लड़के जिनसे
ताउम्र प्रेम किया जा सकता हैं
चाहे उनके साथ न भी हो....

-


21 JUN AT 13:06

रिश्तों से डरते है कि सबने इतना ठगा है,,
गले लगा कर पीठ में खंजर भौंका है ।

-


17 JUN AT 11:48

आसान नहीं होता यूं पत्थर हो जाना
हर सर्द और तपिश को सहना पड़ता हैं
तुम नहीं जान पाओगे मेरी पीड़ा जाना
उसके लिए उस दर्द से गुजरना पड़ता हैं

-


17 JUN AT 10:24

मेरे वजूद में अब खुद को तलाशती हूं,
मैं अब वो नहीं, जो औरों को दिखाती हूं।

लौ बिना मैं एक खाली दीया हूं,
अंधेरों में जो अब जिया करती हूं।

जब भी हवाएं अब मुझसे गुजरती हैं,
बेचैन नहीं करती, सुकून मुझे देती हैं।

मुझे बुझ जाने का डर, अब रहा नहीं हैं,
रोशन है जहां यूं भी, मैं न रहूं तो खता नहीं हैं।

-


16 JUN AT 15:07

वक्त इस तरह से गुजरता है
जैसे प्यासा पानी को तरसता है

कितने नज़ारे पीछे छूट गए
दिल जिनके लिए अब तरसता है

हर मंजर का मज़ा लो जनाब
आंखों से फिर बस पानी बरसता है

-


15 JUN AT 18:40

एक भरोसे से बंध के चल देने वाले हम,,
लोग ज़रा हलके में हमें ले लेते है ! जान लो जाना ,
भरोसा तोड़ने वालों का हम हाल, फिर कभी नहीं लेते हैं ।

-


Fetching Diya : ) Quotes