Diya : )   (Ďiyà)
407 Followers · 51 Following

read more
Joined 25 May 2019


read more
Joined 25 May 2019
3 HOURS AGO

मुसीबतों में खुद को भूल गए हों क्या ?
थोड़ा ठहरो, समझो, देखो खुद में खुद को
अब भी थोड़ा बचे हों क्या ,,?
"ये जो जीवन हैं पार्थ, बिन खोजे खुद को व्यर्थ है पार्थ !"

-


23 MAY AT 0:07

और तू मेरी डायरी हो गई

-


23 MAY AT 0:05

किस बहाने से बात करें तुझसे
तूने तो हिसाब भी सारे पूरे कर दिए

-


16 MAY AT 22:16

काश कह पाती दिल की बातें तुझसे
फिर से वो सारे ग़म बांट लेती तुझसे
खुशियां थी बस साथ तेरे, और अब
रह गए गम पास मेरे बिछड़ के तुझसे

-


14 MAY AT 9:46

अपना वक्त बिताने के लिए तमाम काम कर लेना
या किताबें पढ़ लेना पसंद हैं मुझे
नहीं पसंद है तो बस दोस्ती के नाम पर किसी इंसान
को वक्त बिताने का साधन बना लेना

-


9 MAY AT 0:41

चलो दोस्तों आज अपनी हर एक बात दिल की,
मोहब्बत हो या हो कोई चुगली रिश्तेदारों की,
रखते है सारी बातों को एक तरफ
चाहे कोई भी हो अपना धरम
मील कर एक साथ करते है दुआ
हमारी भारतीय सेना सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे ।
और जीत के बाद खुशी खुशी अपने घर लौटे
अपने परिवार जनो से मिले ।।

वंदे मातरम।। जय हिंद।।जय भारत।। 🇮🇳 🇮🇳

-


7 MAY AT 13:57

🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


6 MAY AT 13:05

बड़ी बे-मुरव्वत है, मोहब्बत मेरी
फासला हो ये फैसला भी मेरा था
और तड़प के रोने की जिद भी मेरी

-


3 MAY AT 15:51

फिज़ा भी अक्सर कुछ न कुछ कहती हैं
लहराती जुल्फों पे उंगलियां वहीं रहती हैं
जिसे सोचता है मेरा दिल अक्सर हवाएं भी
उसके दीदार को मानों तरसती रहती है

-


30 APR AT 12:49

देश उन्नति चाहता है और युवा चाहते है तरकीब,
11 circle हो या बना ले पड़े पड़े कोई reel..!

-


Fetching Diya : ) Quotes