नौकरी के चक्कर में शहर बदलना पड़ता है,
घर से दूर भी रहना पड़ता है,
घर की याद भी सताती है,
पर क्या करें कमाने के लिये सब सहना पड़ता है।-
एक अधूरा गुलाब किताब में रखा रह गया,
एक अधूरा ख्वाब सपनों में छिपा रह गया,
सूरज तो पूरा निकल आया आसमान में,
एक अधूरा चाँद बादलों में छिपा रह गया।-
सुकून तो खुद में ही मिलेगा,
दुनिया में ढूंडोगे तो दुःख ही मिलेगा।-
तेरे जाने का ग़म मुझे बहुत सताता है,
तेरे जाने का ग़म मुझसे सहा नहीं जाता है,
तेरे जाने के ग़म से हो जाऊंगा पागल जैसे,
तेरे जाने के बाद तो मर जाऊंगा जैसे।-
तुम्हारे ख़त आज भी मैंने संभाल कर रखें हैं,
तुम्हारे ख़त आज भी जब पड़ता हूँ रोना आ जाता है,
तुम्हारे ख़त आज भी तुम्हारी जगह है,
आज भी तुम्हारे भेजे मैसेज मेरे इनबॉक्स में हैं,
तुम्हारे ख़त आज भी मेरी अलमारी में रखें हैं,
तुम्हारे ख़त आज भी मुझे रुला देते हैं,
तुम्हारी दी हुई पहली तस्वीर आज भी मेरे पास है,
जब पहली बार तुम्हारी आवाज़ सुनी थी आज भी उसका अहसास है,
आज भी जब तुम्हारी याद आती है मैं संभल नहीं पाता हूँ,
किसी कोने में जा कर आँसू बहाता हूँ,
ना जाने क्यों तुझसे दूर होने के बाद भी तुझे चाहता हूँ,
यार मैं तुझे तो क्या ये मैं खुदको भी बता नहीं पाता हूँ ।।-
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें,
ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें।-
क्या क्या कहा मोहब्बत करनी हैं,
माफ करना अब मोहब्बत तो क्या,
मोहब्बत के नाम पर चर्चा भी नहीं करनी है।।-
एक बेपरवाह लड़का ज़िन्दगी से इश्क़ कर बैठा,
सुकून की खातिर गलती से एक लड़की से इश्क़ कर बैठा।-
Wish you a very very happy birthday
God blsd you
🎉🎉🎉🎉🎂🎂🎂🎂🎁🎁🎁🎁🍫🍫🍫🍫🎉🎉🎉🎉-
कभी आँखों से तो कभी बातों से मार देती है,
वो शहर की लड़की इशारों से मार देती है,
करती है सबसे प्यार की बातें मगर,
अरे वो तो मुझे अपनी मुस्कुराहट से मार देती है,.-