कम लोग हो पर अपने हों
जिंदगी तमाशा थोड़ी है की भीड़ चाहिए।-
Declared Libra ♎ On November 18 🎂 ✅
B.Tech ✅
M. Tech ✅
MBA ✅
More to d... read more
बहुत सी गलतियाँ हुई जिन्दगी में
पर जो गलतियाँ लोगों को
पहचानने में हुई.....
उसका नुकसान सबसे ज्यादा हुआ।-
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।-
The Pain of regret is more painful than the pain of Decipline.
-
प्रतिभा वहीं दिखानी चाहिए जहाँ मौजूदगी को लेकर लोगों को शक हो।
-
दूसरों के दोषों पर PHD करने से
बेहतर कि हम खुद कि मानसिकता पर
केवल Graduation ही कर लें।-
लबों पे मिठास और
मिज़ाज़ में नज़ाकत
रखना तो
आज के दौर का
दिखावा है,
हम तो अपने दिल में खुशनुमा
ज़ज़्बात रखते हैं।-
अपने ज़ज़्बात को उनसे, जिन्हें हम अपना मान चुके थे।
कहना मुश्किल है ज़रा
अपने हालात को उनसे, जो कभी न बिछड़ने कि बात करते थे।-
A genius who loses control of their emotions can be a financial disaster and vice versa is also true.
-