Diwakar Pandey   (Diwakar pandey)
187 Followers · 25 Following

यूँ कोई खास वजह नही मैं बस बेवजह लिखता हूँ।
Joined 30 May 2018


यूँ कोई खास वजह नही मैं बस बेवजह लिखता हूँ।
Joined 30 May 2018
10 FEB 2021 AT 22:08

मुझको तो लगता है अब मुझको प्यार नहीं होगा
हर बार यही लगता है कि इस बार नहीं होगा।

और मै किसी रोज़ हो भी जाऊं उसके मुताबिक
फिर भी यारों , उसको मुझसे प्यार नहीं होगा।

-


25 NOV 2020 AT 22:08

किसे रहते हैं याद वो हमेशा याद रहने वाले
वो तो कहना होता है तो कह देते हैं कहने वाले

-


10 NOV 2020 AT 14:19

मोहब्बत नहीं है, फिर भी मोहब्बत है प्यारे
तुमने अभी इश्क देखे कहाँ हमारे ।

-


28 APR 2020 AT 14:18

साथ नही रहते चांद के रहने तक साथ रहने वाले
वो तो कहना होता है तो कह देते है कहने वाले

-


23 APR 2020 AT 18:36

शहर - ए - यकीं से वो कुछ इस तरह निकली
जैसा हमने सोंचा था वो भी वैसी कहां निकली।

पूरा यकीन था जिस पर, हां जान बचा लेगी
उसी ने रंग बदला ,उसी दवा से जाँ निकली।

-


24 JAN 2020 AT 16:02

ज़िक्र जब भी होगा तुम्हारा मेरा नाम लाया जाएगा
वरना इससे ज़्यादा तेरे बारे में कोई क्या बताएगा ।

-


9 JAN 2020 AT 23:48

मेरी होंठो से ज़्यादा झूठा नजर नहीं आता
मेरी आंखो से ज़्यादा सच कोई कह नहीं पाता।

कोशिश करता हूं की गुज़र जाऊ उस गली से
मेरे पांव सुन्न पड़ जाते है, मै चल नहीं पाता

और बहुत सोंचता हूं कि लौट जाऊ इस ज़माने से
फिर कुछ तस्वीरें सामने आती है, मै मर नहीं पाता।

-


29 DEC 2019 AT 0:15

उजाले पता पूछते है उस तरफ जाने के लिए,
मै दरवाज़े बन्द रखता हूं अपना अंधेरा छुपाने के लिए

मै अक्सर शतरंज की बाजियां हार जाया करता हूं
मैंने किस्मत बचा रखी है मोहब्बत पे आजमाने के लिए

अब इश्क़ किया है तो फिर भुगतो ये मसले भी
तुमसे किसने कहा था उसकी किताबे उठाने के लिए

तुम अगर अपने हो जो चाहे नाम मुझे दे दो
बाकी यूं मै दिवाकर रहूंगा ज़माने के लिए

-


9 NOV 2019 AT 14:18

चार छज्जे क्या उखड़े आंधियों को गूरुर हो गया
सोंचो क्या होगा जब तूफानों से मुलाकात होगी

-


1 JUL 2019 AT 2:11

ये हवाएं बरसात में भीग कर जब जब तुझे छूकर आती है
तू भले यकीन न कर, मगर अच्छे अच्छों की उतर जाती है

-


Fetching Diwakar Pandey Quotes