मुझको तो लगता है अब मुझको प्यार नहीं होगा
हर बार यही लगता है कि इस बार नहीं होगा।
और मै किसी रोज़ हो भी जाऊं उसके मुताबिक
फिर भी यारों , उसको मुझसे प्यार नहीं होगा।-
किसे रहते हैं याद वो हमेशा याद रहने वाले
वो तो कहना होता है तो कह देते हैं कहने वाले-
मोहब्बत नहीं है, फिर भी मोहब्बत है प्यारे
तुमने अभी इश्क देखे कहाँ हमारे ।-
साथ नही रहते चांद के रहने तक साथ रहने वाले
वो तो कहना होता है तो कह देते है कहने वाले
-
शहर - ए - यकीं से वो कुछ इस तरह निकली
जैसा हमने सोंचा था वो भी वैसी कहां निकली।
पूरा यकीन था जिस पर, हां जान बचा लेगी
उसी ने रंग बदला ,उसी दवा से जाँ निकली।-
ज़िक्र जब भी होगा तुम्हारा मेरा नाम लाया जाएगा
वरना इससे ज़्यादा तेरे बारे में कोई क्या बताएगा ।
-
मेरी होंठो से ज़्यादा झूठा नजर नहीं आता
मेरी आंखो से ज़्यादा सच कोई कह नहीं पाता।
कोशिश करता हूं की गुज़र जाऊ उस गली से
मेरे पांव सुन्न पड़ जाते है, मै चल नहीं पाता
और बहुत सोंचता हूं कि लौट जाऊ इस ज़माने से
फिर कुछ तस्वीरें सामने आती है, मै मर नहीं पाता।-
उजाले पता पूछते है उस तरफ जाने के लिए,
मै दरवाज़े बन्द रखता हूं अपना अंधेरा छुपाने के लिए
मै अक्सर शतरंज की बाजियां हार जाया करता हूं
मैंने किस्मत बचा रखी है मोहब्बत पे आजमाने के लिए
अब इश्क़ किया है तो फिर भुगतो ये मसले भी
तुमसे किसने कहा था उसकी किताबे उठाने के लिए
तुम अगर अपने हो जो चाहे नाम मुझे दे दो
बाकी यूं मै दिवाकर रहूंगा ज़माने के लिए-
चार छज्जे क्या उखड़े आंधियों को गूरुर हो गया
सोंचो क्या होगा जब तूफानों से मुलाकात होगी-
ये हवाएं बरसात में भीग कर जब जब तुझे छूकर आती है
तू भले यकीन न कर, मगर अच्छे अच्छों की उतर जाती है-