बरसात की बूँदें
टप टप गिरती बूँदें आईं,
मन में नई उमंगें लाईं ।
भीगो मगर संभल कर रहना
वरना दवाई, सुई की नौबत आई,
चाय पकौड़ों के संग
गरमा गरम जलेबी आई,
बारिश की सबसे अच्छी बात
सारा मौसम साफ़ हो गया
और चारों ओर हरियाली छाई।-
Diwakar Pandey
(Tenacious Seeker - DNP)
302 Followers · 24 Following
Those who know me, also don’t know me. क्या लिखूँ और क्या छुपाऊँ।
Joined 24 April 2018
14 JUL AT 17:33
28 MAY AT 23:54
जो आपके साथ अपनी मुस्कुराहट नहीं बाँट सकते,
आप उनके साथ आपना कुछ भी नहीं बाँट सकते।-
24 MAY AT 23:43
कि अब बस,
मगर फिर नज़र जाती है उन जिम्मेदारियों पर
जो जाने अनजाने आ पड़ी मेरे सर
और बस
फिर उठ खड़ा हो चल दिया काम पर |-
24 MAY AT 23:40
मन में कुछ और बोले कुछ और
कहना है किसी और को बोले किसी और से
सुनने वाले को पता ही नहीं मतलब कुछ और
और इस चक्कर में वो समझे कुछ और,
दुनिया ऐसी क्यों है,
जो ये जाने वो कोई और ||-
22 MAY AT 23:14
Believe that you can,
And then take the first step,
Take breaks as and when needed
And keep going.-