ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
-
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास
Happy Birthday
🎂Manushekhwatlover🎂
-
जहां आदर नही वहा जाना मत
जो सुनता नही उसे समझाना मत
जो पचता नही उसे खाना मत
और जो सत्य पर रुठे उसे मनाना मत।
-
लोगों से रिश्ता निभा के
एक ही बात सीखी है कि
किसी की हद से ज्यादा
फिक्र करोगे तो वो इंसान
तुम्हें रद्दी के भाव समझने लगेगा।-
दर्द क्यों जाता नहीं
जिन्दगी से मेरी
वैसे हमें कोई पसंद नहीं करता
लेकिन दर्द तुम हो जो जाते ही नहीं
मेरी जिंदगी से-
बहुत जरूरी है
Chunav का प्रचार करना !
वैसे ही....
बहुत जरूरी है
Lockdown का पालन करना!
🙏🙏-
अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ
अलफ़ाज़ चुराने की हमें जरुरत ही ना पड़ी कभी
तेरे वे हिसाब ख्यालों ने वे हतासा लफ्ज दिए।
मेरी शायरी का असर उन पर हो भी तो कैसे हो
के मैं अहसास लिखता हूँ वो अल्फाज़ पड़ते हैं-
माना दूसरो को समझने में समय लगता है
लेंकिन तुमने तो अपनो को ही समझने में समय लगा दिया
समय के साथ सब बदल जाता है
उस से पहले संभाल लो हमें
कही रेत की तरह फिसल न जाए
-