तुम ही मेरी जनवरी तुम ही तो मेरा जून हो।
तुमसे मेरा सुकून है तुम ही मेरा सुकून हो।।-
instagram-digital__shayari
“हर लम्हा जियो ऐसे मानो यही आखरी है।”🖊️
👉यहां आने ... read more
Public-
कल तक तो बड़ी तारीफें कर रहा था ।
ऐसी है वैसी है उसका दिल बहुत खूबसूरत है।
उसके जैसा कोई नहीं है। आज क्या हुआ?
Me-
तारीफ तो हम आज भी कर रहे हैं।
बेवफाई में भी उसका कोई जवाब नहीं है।।-
यदि आपके द्वारा बोला गया झूठ,
आपका और आपके परिवार की
सुरक्षा सुनिश्चित करता है,
तो जिंदगी में जब भी अवसर मिले
ऐसा झूठ बोलते रहना चाहिए।।-
Mere liye har koi khas nahin hai.
Fir tu bhi to itna bakwas nahin h.
Mai harroj tadapta hu Teri Chahat mein.
Aur baat hai ki tujhe iska ehsas nahin h.-
ऐ जिंदगी थोड़ा तो मोहलत दे,
वरना किसी दिन तुझे अलविदा कह दूंगा।-
Suno sirf tum hi mera sukoon ho.😌😁❤️
Fir kabhi mat puchhna pyar karte ho ya nhi.-
आज उसका फोन आया रोते हुए बोली मेरी शादी फिक्स हो गई है।
मैं आवाक रह गया फिर लैपी उठाया और करेंट अफेयर्स की क्लास करने लगा।
UPSC LOVE 💔🥺😩🤯🤐🤫🫣
“ये सब कुछ ठीक वैसे ही है जैसे- किसी के पास बस एक ही हाथ हो और उसे स्टेडियम के बीच में नंगा करके छोड़ दिया जाए,तो वो एक हाथ से आगे लगता है तो पीछे दिखता है और पीछे लगता है आगे दिखता है।।„
“इश्क और करियर दोनों एक साथ बचा पाना
कम से कम मेरे लिए तो नामुमकिन हो गया।„
जहां भी रहो हमेशा खुश रहो #HARAMKHOR😊-
तुम्हें सिर्फ मेरी फिक्र नहीं है।
तुम्हें मेरी भी फिक्र होती है।।-
बेशक उठावो उंगलियां मुझपे और मैं चुप भी रहुंगा,
पर यार एक बार मेरी हकीकत तो जान लो पहले।।-
वक्त बदलता है तो चाहत बदलती है।
चाहत बदलती है तो आदत बदलती है।।
आदत बदलती है तो शख्स बदलता है।।
शख्स बदलता है तो वक्त बदलता है।।-