Nafrat nhi hjiab se tumhare
Na aitraz hai nakab se tumhare
Pal me secular pal me katr dikat hai ese alfaz se tumhare
Madrso me pehnao hijab vo adhikar hai tumhare
Hm bakhubi vaqif ha hr jagah hijab pehnanr k raaz se tumhare
Ab kya mahavidyalao ko bhi madrsa banane k vichar hai tumhare-
"Sometimes it's better not to expose some things to the world not even infront of your favorite person"
@creator_dil_se-
मै वो पौधा नही जो हवाओं से झुक जाऊँ,
मै वो पौधा नही जो चिडियों के छोड़ जाने से रुक जाऊँ।
बहुतों ने मुझपर घोसला बना मुझपर ही उड़ना सीखा है,
पकड़ पकड़ कर मेरी डालों को मुझपर ही चढ़ना सीखा है,
आज वो भी लड़ रहे हैं मुझसे जिन्हों मुझसे ही लड़ना सीखा है।
मेरी टहनियों को तोड़ कर इतना इतरा मत,
जड़ें मेरी मजबूत हैं,
मै वो पौधा नही जो हवाओं से झुक जाऊँ,
मै वो पौधा नही जो चिडियों के छोड़ जाने से रुक जाऊँ।।
-
मेरी हसी तुमसे है माँ,
मेरी हस्ती तुमसे है माँ,
मेरा नाम तुमसे है माँ,
मेरा मुकाम तुमसे है माँ,
मेरी सच्चाई तुमसे है माँ,
मेरी परछाईं तुमसे है माँ,
मेरी सुबह तुमसे है माँ,
मेरी शाम तुमसे है माँ,
मेरा सुकून तुमसे है माँ,
मेरा खुन तुमसे है माँ,
मेरा प्यार तुमसे है माँ,
मेरा परिवार तुमसे है माँ,
मेरी जुबान तुमसे है माँ,
मेरी जान तुमसे है माँ,-
ना जिक्र राधेश्याम का
ना जिक्र सीताराम का
ना ज्ञान भागवत गीता का
ना ही ज्ञान अपने रचयिता का
कोई बात नही ये कलयुग है
फिर से सतयुग आएगा
राम राज्य का होगा माहौल
और फिर से भगवा लहराए गा
पढ़ना कभी पुराण
यही बात वो बताएगा
क्या है हमारी संस्कृति
तुम्हे अब वहीं बताएगा
अब भारत ताजमहल से नहीं
राम मंदिर से जाना जाएगा 🚩🚩🚩
-divyanshu singh rajpoot-
कलम से लिखना आसान है,कर्म से नहीं,
लिख दूँ अपनी काली कलम से,
वो काली रात,वो सारी सची बात,
जब सरहद पर जवानों के सिर लिए जाते थे काट,
ना उनका कोई धर्म था ना ही उनकी कोई जात,
जो शहीद हुए भारत माँ पर उनके भी अलग ही होंगे ठाठ,
नमन है ऐसे वीरों को जिन्होंने कर्म से लिखा इतिहास,
ना स्याही का प्रयोग किया ना ही पन्नों का,
वो शहीद हो गए बिना सोचे अपनों का।
-
बचपन मे ही प्रण लिया था आजादी का,
इनका तो इतिहास रहा जांबाजी का,
खौफ न था उन्हें फाँसी के फंदे का,
बदला लेना था लाला सहाब के उस डण्डे का,
सहारा था सुखदेव राजगुरु के कंधे का,
सर ऊँचा कर गए हिन्दुस्तान के आबादी का,
बचपन मे ही प्रण लिया था आजादी का,-
~^My life is like poetry^~
The more you know me the more you
get confused
The more you read me the more you have to put your brain at use
The more you understand me the more you need to understand
My life is like a poetry whoes meaning never come to an end
The meaning of my life is full of ambition
Only the creator knows the meaning of his creations-
*~~My life is like a poetry~~*
The more you know me the more you
get confused
The more you read me the more you have to put your brain at use
The more you understand me the more you need to understand
My life is like a poetry whoes meaning never come to an end
The meaning of my life is full of ambition
Only the creator knows the meaning of his creations-
You are my sunshine
You are my sunset
You are my life
You are my death
You are my love
Till my last breath
❤
You are my day
You are my night
You are my peace
You are my fight
You are my love
From the first sight-