आ पास आ यें दूरियां मिटा दे
तुम हो मुझ में या मैं हूं तुझमें
आ ये मुझे बता दे ..
♥️-
Landed ✈ on Earth 🌍-19/11/1999
My address... read more
बेड़ियां खुली होगी तुम्हारी हर वक्त संग
रहूंगा मैं
नभ को छू सको तुम हर प्रयास
करूंगा मैं
♥️-
प्रित जो तुमसे लगाई है
सुध बुध मैंने गवाई है
रातें सिर्फ तेरे ही इंतज़ार में मैंने जगाई है
और शुक्रगुजारा है तेरा...
खुशियां मेरी सभी तुझी से ही आई है
♥️-
मेरे प्रेम के समुद्र के साहिल हो तुम
मुकम्मल हूं मैं गर हासिल हो तुम ...-
दिल को मेरे चुराने वाली तुम ही हो
कोई और नहीं
दोपहर की धूप सा जलता मैं, मुझपर शाम सी ठंडी तुम हो
कोई और नहीं
रातों के सपने में आने वाली और दिन भर दिल और दिमाग पर छाने वाली तुम ही हो
कोई और नहीं
बात बात पर जो रूठूं मैं बात बात पर ज़िद करू और मुझे मानने वाली तुम ही हो
कोई और नही
जिसके होने से होने लगा हूं मैं जिसके ना होने पर गुम सा हूं मैं वो तुम हो
कोई और नहीं-
इस दौड़ते भागते जीवन का सुकून भरा एक पल है तू ,
मेरे हृदय की सम्पूर्ण उलझनों का एक मात्र हल है तू...
समंदर जो बने ख़्वाब मेरे तो उनको दिशा दे वो किनारा है तू ,
और टूट जाने का मेरे सवाल ही नहीं है, हर वक्त का मेरे सहारा है तू...-
कभी कभी
जुठमुट की नाराज़गी
सचमुच के रिश्तों
को दूरियां दे जाती हैं।
💔-
Jarurat nahi tu aadat hai
Rab se mangi koi ibadat hai...
Ho chahe tu kisi aur ki aaj
Par aaj bhi tu meri chahat hai...-