Divyanshu Ranjan  
5 Followers · 5 Following

Joined 28 April 2020


Joined 28 April 2020
13 JUL AT 22:14

एक अच्छा व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे तो समझ लेना कि उसके स्वाभिमान को कहीं ना कहीं बहुत गहरी ठेस पहुँची है !!

-


30 JUN AT 21:35

बिखरा रहना भी एक प्रकार का आनंद है।
कुछ चीजें इसलिए सुंदर हैं, क्योंकि वे समेटी नहीं जा सकतीं !

जैसे नदियाँ, जैसे आकाश!

-


30 JUN AT 21:30

"Currently Me"

Suffer alone at night,
Smile during the day.

Tell half things to my friends
And tell nothing to my parents,
So that they won't worry.

-


16 JUN AT 7:29

जब भी किसी पुल से गुज़रता हूँ याद आते हैं पिता

ज़िंदगी की कितनी ही यात्राएँ उनके कंधों से होकर गुज़री हैं

पिता के कांधे की लंबाई दुनिया के किसी भी पुल से लंबी है।

-


15 MAY AT 22:38

किसी की भावनाओं के साथ प्रयोग मत कीजिए
किसी का जीवन आपकी प्रयोगशाला नहीं

-


14 MAY AT 13:17

मैं कल भी सफ़र में था
मैं आज भी सफ़र में हूँ
कल अपनों की तलाश में था
आज मैं अपनी तलाश में हूँ
कल दुनिया के नशे में था
आज मैं होश-ओ-हवास में हूँ

-


8 MAY AT 0:12

द्वंद्व कहां तक पाला जाए !
युद्ध कहां तक टाला जाए !
तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए।
इस बिगड़ैल पड़ोसी को तो, फिर शीशे में ढाला जाए!
दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए।

-


5 MAY AT 23:08

कुछ हासिल नहीं किया है हमने अभी तक, पर अवारे तो नहीं है! हम सिर्फ एक जीत की तलाश में है, अभी हारे तो नहीं है हम !

-


4 MAY AT 0:52

आप पहचानते हो मुझे, मगर जानते नहीं!
अपने सुना बहुत होगा मेरे बारे में, मगर सुना मुझसे नहीं हैं।

-


20 APR AT 7:45

शिकायत ये नहीं है कि जो चाहिए वो मिल नहीं रहा!
परेशानी ये है कि जो करना है वो कर नहीं पा रहा हूँ।

-


Fetching Divyanshu Ranjan Quotes