किसको मैं यहाँ सुनाऊँ तेरे किस्से बहुत है....
तू तो चला गया पर मुझमें तेरे हिस्से बहुत हैं।।
-
music is my life
Radhakrishna🌻
Black and white के जमाने में
जिंदगी में खुशियों के रंग होते थे।
-
कुछ इतने नाक़ाम रहे अपनी जिंदगी में
न इश्क़ हक़ से किया ,
न नफ़रत हक़ से कर पा रहे है ।-
माफ़ीनामा लिख रही हूँ आजकल सबको
ये हर वक़्त घुटती सांसो पे यकीं न रहा।-
Don't Just
Don't just learn, experience.
Don't just read, absorb.
Don't just change, transform.
Don't just relate, advocate.
Don't just promise, prove.
Don't just criticize, encourage.
Don't just think, ponder.
Don't just take, give.
Don't just see, feel.
Don’t just dream, do.
Don't just hear, listen.
Don't just talk, act.
Don't just tell, show.
Don't just exist, live.-
लड़के बनते हैं पुरुष ,
ज्यों का त्यों रहता है जीवन
लड़कियाँ बनती है स्त्री,
त्यागने पड़ते हैं सर्वप्रथम
स्वयं के सपने ,इच्छा , मान।
क्यों...??
🥺🥺🥺🥺🥺🥺-
कैसे मनाऊं तुम्हें
और
नहीं जानती
कि कैसे रूठे को मनाते हैं....
क्यूँकि मुझे किसी ने कभी मनाया नहीं। 😊-
उसकी नाराज़गी का भी मान रखा हमने
आखिर .....
दोस्त ने पहली बार दूर रहने की ख़्वाहिश की थी-
सोचा था देगा मुझे वो गुलाब
तो सारी उम्र सहेज कर रखूंगी
पर कम्बख़्त वो valentines
ही नहीं मनाता
😁🤷🏻♀️ 🙁 mii sed loif-