Divyanshi   (❤️)
332 Followers · 332 Following

Joined 4 April 2021


Joined 4 April 2021
30 JUN 2021 AT 22:58

भूलने वाली सभी बातें अभी तक याद हैं
इसी लिए तो ज़िन्दग़ी में इतने विवाद हैं

-


29 JUN 2021 AT 22:48

उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया
जिसे चलना ठोकरों ने खुद सिखाया

-


28 JUN 2021 AT 23:11

मुस्कान दर्द को ढकती जरूर है
लेकिन प्यार दर्द को भर देता है

-


26 JUN 2021 AT 0:21

मैं बहुत दूर निकल आई हूं, इतना दूर की
मुझे पीछे छूटी हर चीज़, हर इन्सान, हर
जगह का महत्व अब समझ आने लगा है।
हां...इस सफ़र में हम भी बहुत दूर हो गए
लेकिन मुझे नहीं याद आता अब वो पल
जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ से छूट गया था।
जब होश आया, तब तक मेरा हाथ खाली था।
ऐसा नहीं है कि आज तुम साथ होती तो
ज़िंदगी में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन
हां इतना होता कि तुम्हारे होने से उदासी
नहीं होती, हताशा नहीं होती।
मैं यह जवाब ढूंढने में असमर्थ हूं कि तुम्हारे मात्र
होने से मेरी उदासी या हताशा इतना क्यूं डरती थी
कि वो आसपास भी नहीं हुआ करती थी...
तुम थी तो हम थे, अब सिर्फ़ मैं हूं, तुम हो लेकिन
हम नहीं हैं। शायद...“हम” से ही डरती है उदासी,
“मझसे” या “तुमसे” नहीं

-


25 JUN 2021 AT 23:02

कंडक्टर सी हो गई है जिंदगी...
सफर भी हर रोज़ का है
और जाना भी कहीं नही है

-


25 JUN 2021 AT 14:41

तुम्हें अब अपनी
मोहब्बत से क्या है ?
नफ़रत
नाराजगी
या अभी भी प्यार...

-


24 JUN 2021 AT 12:36

आँखों ने नहीं सीखा आगे बढ़ने का हुनर
बहक ही जाती हैं एक झलक पर आपकी

-


23 JUN 2021 AT 17:30

तोहफे में दी उनकी
पायल क़बूल कर ली है
अब तो हर जगह उन्हीं
का इश्क गूंज रहा है

-


20 JUN 2021 AT 17:43

कर्ज चुका कर कर्जदारों के तानों से पीछा छुड़ा तो ‌आए
मुद्दा है एहसानमंदों के तानों से कैसे पीछा छुड़ाया जाए

-


19 JUN 2021 AT 22:06

जरुरी नहीं की कोई एक ही, बेवफा हो
क्या पता मन दोनो का ही, भर गया हो
बाकी जो दिख रहा है, सब दिखवा ही हो
प्यार दोनों का था मगर तड़पा, एक ही हो
कोई अपना तो नहीं जो इसकी, वजह हो

-


Fetching Divyanshi Quotes