Divyanshi Chaudhary   ((DIV¥@N$HI))
63 Followers · 17 Following

🍁🍁
Joined 26 April 2019


🍁🍁
Joined 26 April 2019
13 AUG AT 21:04

कोई ना कोई अधूरा ख्वाब है।

-


25 JUN AT 16:52

..याद आने से लेकर भुला देने तक के सफर में अगर तुम ख़ुद को संवार लो तो लाजवाब हो तुम..

-


21 MAY AT 18:12

दोस्तों की महफ़िल इन दोनों के बिना अधूरी है🤓

-


23 APR AT 15:41

Pahalgaam

-


22 APR AT 16:06

He is my "FOREVER"💓

-


19 MAR AT 19:24

जिस खूबसूरती से संजो कर रखता है ये शख्स मुझे
दिल चाहता है कुछ पुराने किरदारों का शुक्रिया अदा करूं।

-


14 FEB AT 12:47

ना जाने लोग क्यों हिचकिचाते हैं।
चाहते तो है प्यार भरी एक नज़र
पर ना जाने क्यों थप्पड़ खा जाते हैं।
कुछ लोग होते हैं जो प्यार का इजहार करना चाहते है

-


12 FEB AT 13:09

It's a forever thing ..
It's a beautiful rhyme to sing..

-


17 JAN AT 19:42

उम्र भर की कमाई लगा देता है वो बाप, बेटी को ब्याहने में।
और लोग कह जाते है कि मज़ा नहीं आया शादी के खाने में।
बचपन से जवानी तक ढेरों बातें समझाती है जो मां
ससुराल वाले बोलते हैं, कमी रह गई है इसकी मां के सिखाने में।
जरूरी हैं कि एक दूसरे को अच्छे से समझना
वरना तो कम पड़ जाते है सात फेरे भी, इस विवाह के रिश्ते को निभाने में।


-


11 JAN AT 6:35

अक्सर दिन की मंजिल तक नहीं पहुंचते।

-


Fetching Divyanshi Chaudhary Quotes