मुझे लगता है कि हम सब अभी
जिंदगी के उस पड़ाव में है,
जहां हमें कोई ऐसा नहीं चाहिए जो
हमेशा हमारी तारीफ कर सके,
हमेशा हमारे लिए कोई गिफ्ट लेकर आए..
मुझे लगता है कि हमें कोई ऐसा चाहिए जो
हमारे लिए भावनात्मक सहारा बनके रहे,
कई बार हम कुछ कहना नही चाहते,
बस चुप चाप रहना चाहते है..
वो स्थिति में भी हमारी खामोशी समझ सके,
किसी ऐसे की तलाश है....
-
Bihari Girl 😎
Insta:- thecuto_divu22
अक्सर लोग पूछते है कोई तो होगा,
पर दिल कहता है काश कोई होता.!💝-
क्यूं वो शख्स मुझमें मुझसे ज्यादा है,
जिस पल उसको न सोचूं वो पल मेरा क्यूं आधा है।
उसकी रूह से मेरी रूह जुड़ी भी नहीं,
फिर भी उससे दूर होने का ख्वाब मुझको क्यूं डराता है।।-
आए अमावस्या की सुहानी
रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपो के साथ धरती
पर चमकते सितारो की बारात।
Happy diwali 🪔🧨🥳-
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें..
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें..
Happy Independence Day to all🇮🇳🌸🫡-
Your love is like a parasite,
that slipped into my blood and stole my heart.💓-
चस्का ये चाय का मोहब्बत से लजीज है,
इश्क भी फीका पड़ जाए चाय ऐसी चीज़ है ! 🖤
Happy International Tea Day ☕-
जिंदगी में हर रोज वो चेहरा मुस्कुराता हुआ मिले,
जिस चेहरे को आप रोज आईने में देखते हो।
Good morning India..Nd all my yq frnds 🌄❤️-