मेरा मुस्कुराना...
उनका आना...
थोड़ी असहज़ हो जाती हूं मैं।
मेरा ख़ुद मे ही खोए रहना
उनका पीछे से मुझे बुलाना,
थोड़ी असहज़ हो जाती हूं मैं।
क्या ये सिलसिला
यूं ही चलता रहेगा?
मेरा ख़ुद मे गुनगुनाना
उनका पलट कर मुझे देखना,
थोड़ी असहज़ हो जाती हूं मैं।
_ Divya yadav-
और अब, इस तोतली भाषा का खौफ इतना बढ़ गया है की...
तूफ़ान भी अब तोतले आने लगे हैं...'ताऊ- ते' तूफ़ान,,
वाह रे! तोतले आशिकों कितना दम है तुम्हारी आशिकी में...
_Divya yadav-
हे विघ्न विनाशक, सिद्धिदाता, मंगलमूर्ति, मोदकप्रिय विघ्नहर्ता हम सब पर अपनी कृपा🙌 बनाए रखिए प्रभु🙏..
आप विद्या, बुद्धि, विवेक, यश, और प्रसिद्धी के दाता हैं शुभगुणकानन सभी गुणों के गुरु🙏
इस संसार में सम्मिलित सभी दुष्टों का नाश और सभी अच्छे मनुष्यों का उद्धार करिए प्रभु🙏.. और मुझसे सम्बंधित मेरे सभी प्रिय जनों पर अपनी कृपा🙌 निरंतर बनाए रखिए प्रभु 🙏🙏...-
चांँद सा मुखड़ा लिए
यूंँ उदास नहीं बैठा करते
चलो आज करते है कुछ बातें
अपनों के बीच बैठकर
कुछ सपनों की बातें
चलो करते हैं आज कुछ नई बातें!...-
तुझे पा कर बहुत ग़मो को भुलाया है मैंने...
क्योंकि तूने
मेरी जिंदगी की उठती गिरती लहरों को
एक ठहराव तक पहुंचाया है...
Happy friendship day💑...-
completely changes our life & respect all our shit unconditionally❣️
Always stay with us through our thick and thin❤️
And the most special thing is that they are always with us in every condition❣️❣️...-
1. first of all.. wake up early in the morning & will sleep early at night...
2. Keep myself away from negative thoughts & have peace of mind...
3. Want to start it with new enargy & positive thoughts for focus on studies & my life goals...
4. Improve myself as a writer & a speaker & it's important i want to talk softly with everyone & Just love....
5. Do exercise & meditation..be responsible for myself & enjoy my own company & most important.. will fight less with siblings ☺️...
-
I am grateful to the pen
Because when I am upset, I get up my pen and start writing.
And at that time it helps me to overcome my loneliness and never goes away from me...
And then i ordered it to express my feelings & emotions since i am weak in expressing by myself....
And it also expresses my thoughts in my own way❤️...
_ DIVYA Yadav
-